17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से सजेगी शास्त्रीय संगीत की महफिल

धनबाद: स्वर संगम, धनबाद का नौवां दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम शनिवार से शुरू होगा. पहले दिन का कार्यक्रम जगजीवन नगर स्थित मानस मंदिर में सुबह नौ बजे से शुरू होगा. यहां शास्त्रीय गायन, वादन, तबला एवं नृत्य प्रतियोगिता होगी. इसमें विजयी प्रतिभागियों को शाम में संस्था की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. यह […]

धनबाद: स्वर संगम, धनबाद का नौवां दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम शनिवार से शुरू होगा. पहले दिन का कार्यक्रम जगजीवन नगर स्थित मानस मंदिर में सुबह नौ बजे से शुरू होगा.

यहां शास्त्रीय गायन, वादन, तबला एवं नृत्य प्रतियोगिता होगी. इसमें विजयी प्रतिभागियों को शाम में संस्था की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. यह जानकारी स्वर संगम के महासचिव डॉ बी जगदीश राव एवं सिंफर स्टाफ क्लब के सचिव डॉ (मेजर) चंदन ने दी. वे शुक्रवार को सिंफर में संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि दूसरे दिन का कार्यक्रम रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे से सिंफर के कम्युनिटी हॉल में होगा. इसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को सुनने का मौका मिलेगा. उद्घाटन सिंफर निदेशक डॉ अमलेंदु सिन्हा करेंगे. कार्यक्रम में भरत अंकित का गायन होगा, जिसमें जयशंकर ठाकुर हारमोनियम एवं प्रदीप सिंह देव तबला पर संगत करेंगे.

वहीं कोलकाता के डॉ अभिजीत घोष का सरोद वादन होगा, तबला पर अरिंदम चक्रवर्ती होंगे. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रामशंकर गायन प्रस्तुत करेंगे. डॉ रामशंकर आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के नियमित कलाकार हैं, जिन्होंने राग की शुद्धता, सुर एवं तकनीक की श्रेष्ठता का प्रदर्शन कर देश में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है. इनके साथ हारमोनियम पर बोकारो के संगीतकार थिबेन चक्रवर्ती एवं तबला वादक कौशिक दास होंगे. प्रेस वार्ता में डॉ रविशंकर सेनगुप्त, एचपी ठाकुर, सुशांतो दास, संजीव रॉय, अर्चना वर्मा, हेमा ठाकुर, अनुपमा राव, अनिता सेनगुप्ता आदि भी मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें