25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निताई के पक्ष में उतरे संजीव

चासनाला/बस्ताकोला: पूर्वी वाशरी जोन की सुदामडीह वाशरी में स्लरी उठाव के सवाल पर पंकज मिश्र व निताई महतो गुट में रस्साकशी जारी है. इसी बीच शुक्रवार को जमसं के संयुक्त महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य संजीव सिंह निताई के पक्ष में खुल कर सामने आ गये. श्री सिंह ने सुदामडीह लाल मैदान में सभा की. वाशरी […]

चासनाला/बस्ताकोला: पूर्वी वाशरी जोन की सुदामडीह वाशरी में स्लरी उठाव के सवाल पर पंकज मिश्र व निताई महतो गुट में रस्साकशी जारी है. इसी बीच शुक्रवार को जमसं के संयुक्त महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य संजीव सिंह निताई के पक्ष में खुल कर सामने आ गये. श्री सिंह ने सुदामडीह लाल मैदान में सभा की. वाशरी जीएम से भी मिले.

सभा में उन्होंने लोडिंग प्वाइंट पर वर्ष 2004 से 13 तक जो मजदूर काम करते आये हैं, उन्हीं को काम मिलना चाहिए. बाहरी लोगों का दखल किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

स्लरी उठाव नहीं होने से मजदूरों के घर में चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है. सभा की अध्यक्षता बीसीकेयू नेता निताई महतो ने की. मौके पर केडी पांडेय, रंजय कुमार, उमेश यादव, पार्षद बिजोला देवी, सोमित सूपकार, अमित कुमार, गंगेश्वर सिंह, रामा रवानी, गौरीशंकर रवानी, संजय मंडल प्रवीर ओझा, हरेमुरारी महतो आदि थे. सभा से पूर्व श्री सिंह ने जीएम विजय कुमार से वार्ता में कहा कि 2004 से अब तक ट्रक लोडिंग करने वाले मजदूरों की सूची बना कर एसडीओ को भेजी जाये. कुछ लोग बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. प्रबंधन ठोस निर्णय ले. वार्ता में कार्मिक प्रबंधक बीडी सिंह भी थे.

बस्ताकोला जीएम से वार्ता
बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय विकास भवन में शुक्रवार को संजीव सिंह व महाप्रबंधक बीसी नायक में वार्ता हुई. इस दौरान घनुडीह के लोगों का स्थायी पुनर्वास, हैवी ब्लास्टिंग, अतिरिक्त लोडिंग प्वाइंट आदि मुद्दों पर चर्चा हुई. श्री सिंह ने कहा कि घनुडीह के विस्थापितों का पुनर्वास करना होगा. प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी. मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एके दुबे, पीके मिश्र, पीओ बीके झा, यूनियन के दिनेश सिंह, सेलो पासवान, अनिल नोनियां, उमेश सिंह, रमेश राम, राजा निषाद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें