धनबाद: ऑफिसर कॉलोनी से सटे एनएच- 32 ऑफिस के ठीक पीछे 50 बेड वाले कार्यकारी महिला हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि अब कामकाजी महिलाओं को रहने में दिक्कत नहीं होगी. यह हॉस्टल 70 लाख रुपये की लागत से बन रहा है. यह एक साल में बन कर तैयार हो जायेगा. इसमें एक साथ दस शौचालय और दो किचन बनेगा. यहां वैसी महिलाएं रह सकेंगी जो विभिन्न जगहों पर काम करती हैं ओर अकेले रहती हैं.
अल इकरा में भी बनेगा हॉस्टल : कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अल इकरा बीएड कॉलेज में भी 49 लाख की लागत से हॉस्टल बनाने काम शुरू हो गया है. यहां 40 बेड रहेगा. दूर दराज से आने वाले स्टूडेंट के लिए इसे बनाया जा रहा है.
ओल्ड एज होम के लिए नहीं मिल रही जमीन : उन्होंने बताया कि गोविंदपुर में एक ओल्ड एज होम बनाने का प्रस्ताव है. अभी जमीन नहीं मिली है. जमीन मिलते ही काम शुरू होगा. इसमें किचन, बाथरूम ओर शौचालय रहेगा. इसके बनने से उपेक्षित बुजुर्गो को रहने के लिए एक अच्छा आशियाना हो जायेगा. उनकी सेवा शुश्रुषा के लिए यहां व्यवस्था रहेगी. यह भी 49 लाख की लागत से बनेगी.