13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमलावरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन

धनबाद: सरायढेला स्थित प्रगति नर्सिग होम में सोमवार की रात हुई तोड़फोड़ व मारपीट की घटना के विरोध में चिकित्सकों ने मंगलवार रात बैठक कर हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की. नर्सिग होम में बैठक आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह की अध्यक्षता में साढ़ेआठ से साढ़े दस बजे रात तक हुई. घटना को […]

धनबाद: सरायढेला स्थित प्रगति नर्सिग होम में सोमवार की रात हुई तोड़फोड़ व मारपीट की घटना के विरोध में चिकित्सकों ने मंगलवार रात बैठक कर हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की. नर्सिग होम में बैठक आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह की अध्यक्षता में साढ़ेआठ से साढ़े दस बजे रात तक हुई. घटना को लेकर चिकित्सकों में काफी रोष था.

चिकित्सकों ने अविलंब प्रशासनिक हस्तक्षेप कर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की. पीड़ित मरीज के इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ एसके दास ने कहा कि इलाजरत मरीज व उनके परिजनों को बीमारी की जानकारी दे दी गयी थी. मरीज की जान बचाने के लिए मृत शिशु को निकाल दिया गया. मरीज को सारी बात बता कर छुट्टी दे दी गयी है.

आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने कहा कि सोमवार की रात ग्यारह बजे मरीज के परिजनों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ की गयी. कर्मियों के साथ हाथापाई की गयी. इसकी सूचना सरायढेला थाना को दे दी गयी. चिकित्सकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. बैठक में आइएमए के जिला अध्यक्ष डॉ एसके कर्ण, नर्सिग होम एसोसिएशन ऑफ धनबाद के सचिव डॉ सुशील कुमार, डॉ समीर कुमार, डॉ मेजर चंदन, डॉ निर्मल ड्रोलिया, डॉ एसके दास, डॉ बीएन चौधरी, डॉ संजय चौधरी, डॉ अनिमेष प्रिया, डॉ विभाष सहाय, डॉ बीके सिंह, पूर्व सीएस डॉ यूपी सिंह, डॉ बीके बर्णवाल, डॉ राकेश इंदर सिंह, डॉ आमिर सोहेब, डॉ सुनील कुमार, डॉ यूएल विश्वकर्मा, डॉ जयंती वर्मा, डॉ सौरभ प्रकाश, डॉ मनजीत सिंह व डॉ एके वर्मा आदि थे. बैठक में प्रोटेक्शन व क्लिनिकल इस्टैबलिस्मेंट एक्ट को अमल में लाने की मांग की गयी.

हमलावरों पर एफआइआर : प्रगति नर्सिग होम के संचालक जय प्रकाश खेतान ने सरायढेला थाना में हमलावरों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ व गाली-गलौज करने की एफआइआर करायी है. अखिलेश कुमार, विजय कुमार व सुधीर कुमार समेत अन्य को नामजद किया गया है. सरायढेला पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें