धनबाद: कोयला भवन में गुरुवार को बीसीसीएल की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक टीके लाहिड़ी ने कहा कि असुरक्षित खदानों को अविलंब बंद कर दीजिए. सुरक्षा को ताक पर रखकर उत्पादन किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए.
उन्होंने डिस्पैच और क्वालिटी पर जोर दिया. कहा, ज्यादा से ज्यादा डिस्पैच कीजिए और इसके साथ ही क्वालिटी पर ध्यान दीजिए ताकि कहीं से किसी पार्टी की शिकायत नहीं मिले. सीएमडी ने माइनिंग सरदार के खाली पदों को अविलंब भरने का आदेश दिया.
विज्ञापन पहले ही निकाला जा चुका है, अब भरने की प्रक्रिया शुरू कर दीजिए. उन्होंने डिपार्टमेंटल पदों को भी जल्द भरने का निर्देश दिया. बैठक में डीटी( पीएनपी) अशोक सरकार, डीटी डीसी झा, डायरेक्टर पर्सनल अमिताभ साहा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इससे पहले बसंतीमाता कोलियरी में मारे गये लोगों के प्रति दो मिनट का शोक रखा गया. सीएमडी सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर दिख रहे थे. बैठक की अध्यक्षता सीएमडी टीके लाहिड़ी कर रहे थे.