धनबाद: आतंकी कनेक्शन में गिरफ्तार गोपाल कुमार गोयल के विकास नगर (मटकुरिया) स्थित आवास की बिहार पुलिस ने गुरुवार की तलाशी ली. बिहार के मुंगेर व लखीसराय की पुलिस ताला तोड़ कर घर में घुसी. तीन मोबाइल के खाली डब्बे, एक खरीदारी का स्लीप व एटीएम से खरीदे गये सामान का परचेजिंग स्वैप स्लीप बरामद हुआ है.
अलमीरा का ताला तोड़ कर भी तलाशी ली गयी. लेकिन उसमें बच्चे व महिलाओं के कपड़े आदि मिले. कोई बैंक खाता, एटीएम समेत अन्य आपत्तिजनक कागजात पुलिस के हाथ नहीं लगे. पुलिस सर्च वारंट लेकर आयी थी. एसडीएम के आदेश पर सीओ अनुराग तिवारी दंडाधिकारी के रुप में मौजूद थे. जब्त समानों की सूची बना गवाहों का हस्ताक्षर कराया गया. लखीसराय पुराना बाजार लोहापट्टी निवासी गोपाल कुमार गोयल बैंकों में खाता खुलवा कर करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन मामले में लखीसराय में गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान के एकराम उर्फ भाईजान के इशारे पर हवाला के जरिये यह धंधा हो रहा था. इसके लिए बेरोजगार युवकों को फांस कर उनके नाम पर बैंकों में खाते खुलवाये गये. रकम आतंकी कार्रवाई में खर्च किये जाने का संदेह है. पुलिस टीम में मुंगेर जिला के एसआइ शबीबुल हक, गौतम कुमार सिंह व लखीसराय जिला के एसआइ सुबोध कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस गोयल के सहयोगी पप्पू साव के भाई राजू साव को साथ लेकर आयी हुई है. बैंक मोड़ पुलिस भी सहयोग में विकास नगर पहुंची थी.
मुहल्ले में जुटी थी भीड़ : पुलिस ऊपरी तल्ले में स्थित विकास के घर की तलाशी कर रही थी. नीचे मुहल्ले में लोगों की भीड़ लगी हुई थी. बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी गोपाल के व्यवहार व विचार की चर्चा कर रहे थे. गोपाल ने लव मैरिज किया है. वह अकड़ में रहता था. किस्त भुगतान नहीं होने के कारण एक बार बैंक वाले उसकी स्कॉर्पियो खींच कर ले गये थे. मकान मालिक व लोगों का कहना था कि गोपाल के बारे में पहले जानकारी मिली होती तो वे लोग पुलिस को बता देते. गलत आदमी को घर या मुहल्ले में नहीं रहने देते. गोपाल के कारण मुहल्ले की बदनामी हुई है.
आइएमइआइ नंबर से बढ़ेगी जांच
मोबाइल डब्बे पर अंकित आइएमइआइ नंबर से पुलिस नेटवर्क से जुड़े लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेगी. इससे खुलासा होगा कि मोबाइल में कितने सीम का उपयोग हुआ है और किन-किन लोगों से बात हुई है. धनबाद में नेटवर्क का संचालक गोपाल अभी हिरासत में है. एना व इंडस्ट्री का पप्पू व बिट्ट साव उसका प्रमुख सहयोगी है, जो फरार है. एना में रहने वाली गोपाल की फुआ ने गारंटर बन कर विकास नगर में उसे सेवानिवृत शिक्षक का घर किराये पर दिलाया था. पुलिस तलाशी के दौरान राजू साव को भी लाया गया था. राजू गमछे से मुंह ढके हुआ था. तलाशी के बाद घर को मकान मालिक बसंत राम के हवाले कर दिया गया. घर में टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन है. पलंग के बदले जमीन पर गद्दा बिछाया हुआ था. पलंग नहीं था. अलमीरा का ताला तोड़ने के लिए लोहार बुलवाना पड़ा.
ट्रांजेक्शन की छानबीन
बैंकों में अवकाश रहने के कारण गुरुवार को पुलिस खातों के ट्रांजेक्शन की छानबीन नहीं कर सकी. बुधवार की छानबीन में खुलासा हुआ था कि केनरा बैंक में खाता अशोक कुमार गुप्ता के नाम से था, जिसमें छह माह के दौरान सात-आठ लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है. पुलिस ने फेडरल बैंक में भी ट्रांजेक्शन का पता लगाया है. कल पुलिस एचडीएफसी, कर्नाटका बैंक व आइडीबीआइ बैंक भी गयी थी लेकिन वहां कुछ नहीं मिला.