इसमें चालक चंद्रशेखर, यात्री अर्पणा डे, चाइना देवी व मो हसन जख्मी हो गये. चोट से लोग कराह रहे थे. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. लोगों का आरोप था कि दिन में ट्रक के चलने पर पाबंदी लगे. मौके पर मौजूद तीन-चार युवकों ने विरोध करने वालों के साथ धक्का-मुक्की की.
BREAKING NEWS
ट्रक ने ऑटो को मारा धक्का, चार जख्मी
धनबाद: झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर बस्ताकोला राइज एरिया के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित सीमेंट लदे ट्रक ने मालवाहक ऑटो व ऑटो में धक्का मार दिया. मालवाहक पलट गया. उस पर लदे सेब व नारंगी चारों ओर गिर गये. फिर ऑटो को भी धक्का मारा. इससे दोनों वाहनों के चालक समेत पांच लोग जख्मी हुए हैं. […]
धनबाद: झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर बस्ताकोला राइज एरिया के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित सीमेंट लदे ट्रक ने मालवाहक ऑटो व ऑटो में धक्का मार दिया. मालवाहक पलट गया. उस पर लदे सेब व नारंगी चारों ओर गिर गये. फिर ऑटो को भी धक्का मारा. इससे दोनों वाहनों के चालक समेत पांच लोग जख्मी हुए हैं. ट्रक चालक भागने में सफल रहा.
कैसे घटी घटना :भागा से सीमेंट लदा ट्रक धनसार आ रहा था. उसकी रफ्तार काफी तेज थी. ट्रक ने राइज एरिया के समीप विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक टेंपो को धक्का मारा. उसके पलट जाने से लदे फल गिर गये. इसके बाद धनबाद से पाथरडीह जा रहे ऑटो में धक्का मारा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement