धनबाद: बरटांड़ बस स्टैंड में पुलिस पोस्ट खुलेगा. सशस्त्र बल के साथ कनीय पुलिस अफसर ड्यूटी पर रहेंगे. रोटेशन पर ड्यूटी लगेगी. स्टेशन रोड स्टैंड इलाके में पुलिस गश्ती दल विशेष निगरानी करेगा. धनबाद थाना की निगरानी में बस स्टैंड की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.
एसपी अनपू टी मैथ्यू के साथ पुलिस कार्यालय में बस ऑनरों की मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में डीटीओ रविराज शर्मा, डीएसपी अमित कुमार, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे व लगभग तीन दर्जन बस ऑनर मौजूद थे. एसपी ने निर्देश दिया है कि 31 नवंबर तक बस कंडक्टर व एजेंट अपना-अपना लाइसेंस बनवा लें. डीटीओ ऑफिस से कंडक्टरों का लाइसेंस व आरटीओ हजारीबाग से एजेंटी का लाइसेंस बनता है.
एक दिसंबर से गैर लाइसेंसी कंडक्टर व एजेंट स्टैंड में पकड़े गये तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. परिवहन विभाग के नियम व वैद्य कागजात रखने वाली बसों का परिचालन ही स्टैंडों से होगा. परिवहन विभाग को मामले में समुचित कार्रवाई करने को कहा गया है. बस ऑनरों की मांग पर बरटांड़ स्टैंड में स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए नगर आयुक्त को पुलिस की ओर से लिखा जायेगा. लगभग 50 ऑनरों की डेढ़ सौ बसें धनबाद से खुलती या धनबाद होकर गुजरती है.