धनबाद: बैंक मोड़ स्थित एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के ऊपर चल रहे जुआ अड्डा पर छापामारी कर लाखों रुपये हजम करने के मामले में दारोगा इबरार अहमद खान, मुंशी परविंदर कुमार व तीन टाइगर जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का भी आदेश दिया गया है.
डीएसपी ने जांच में पाया कि मुंशी ने सूचना पाकर मौके पर जाकर घेराबंदी की और प्रभारी थानेदार इबरार अहमद को सूचना दी. इबरार अहमद गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लाखों रुपये बटोर लिये. लोगों की जेब तलाशी कर भी पैसे ले लिये गये. लोकलाज व थाना जाने के भय से जुआ खेल रहे व्यवसायियों ने विरोध नहीं किया. बदले में सभी को छोड़ दिया गया. कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी.