चासनाला: पूर्वी वाशरी जोन की सुदामडीह वाशरी में स्लरी लोडिंग में हिस्सेदारी को लेकर बीसीकेयू नेता निताई महतो व ठेकेदार सह राकोमसं के पंकज मिश्र के समर्थकों में तनाव बढ़ता जा रहा है.
मंगलवार को ओल्ड इंक्लाइन स्थित पीओ कार्यालय के समक्ष दोनों गुट के समर्थक आमने-सामने हो गये. इस दौरान एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते-करते गाली-गलौज पर उतर आये. माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. डीएसपी के आश्वासन व सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर डीवी परिहार की सूझबूझ से अप्रिय घटना टल गयी.
पंकज मिश्र के नेतृत्व में समर्थक पीओ कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान निताई महतो के समर्थक भी लाठी डंडा से लैस होकर वहां पहुंच गये. निताई महतो ने कहा कि पंकज गुट को सीआइएसएफ कार्यालय में कैसे घुसने दिया गया? वहीं अमित सिंह ने कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.