10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया में पाक आतंकियों के एजेंट

झरिया/बस्ताकोला/बोर्रागढ़: झरिया थाना क्षेत्र के एना निवासी पप्पू साव के तार आतंकियों से जुड़े हैं. वह झरिया व धनबाद क्षेत्र में पाकिस्तान से हवाला के जरिये रुपये मंगवाने के लिए अपना नेटवर्क मजबूत कर रहा था. लॉटरी का लालच देकर तेजतर्रार युवकों को फांसता था. उसके बाद विकलांग व लाचार लोगों के आइडी प्रूफ पर […]

झरिया/बस्ताकोला/बोर्रागढ़: झरिया थाना क्षेत्र के एना निवासी पप्पू साव के तार आतंकियों से जुड़े हैं. वह झरिया व धनबाद क्षेत्र में पाकिस्तान से हवाला के जरिये रुपये मंगवाने के लिए अपना नेटवर्क मजबूत कर रहा था.

लॉटरी का लालच देकर तेजतर्रार युवकों को फांसता था. उसके बाद विकलांग व लाचार लोगों के आइडी प्रूफ पर उनके नाम पर बैंक खाता खुलवाता था. नये युवकों को पप्पू पाक में बैठे अपने आका से 923357798441 व 923027138483 समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय नंबरों पर बात भी करवाता था.

बिहार की लखीसराय पुलिस द्वारा मामले के खुलासे के बाद पप्पू साव व उसके सबसे करीबी इंडस्ट्री इंदिरा कॉलोनी के बिट्ट साव घर से फरार हैं. पप्पू बिट्ट को नया खाता खुलवाने का जिम्मा देता था. पुलिस की दबिश के बाद पप्पू के शिकार बने एना, मांझी बस्ती समेत आसपास के युवक सकते में हैं. लखीसराय सदर थाना के इंस्पेक्टर शफीकुल हक ने फोन पर बताया कि तेजी से मामले की जांच चल रही है. जल्द ही बेहतर परिणाम सामने आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें