धनबाद. ऑल इंडिया आरपीएसएफ एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी सभा का आयोजन सोमवार को हिल कॉलोनी स्थित 10 बटालियन के सभागार में किया गया. मौके पर आरपीएसएफ (रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स) के केंद्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, केंद्रीय महासचिव सीता राम, केंद्रीय कार्यालय सचिव डीएस परमार के साथ 12 बटालियन से आये अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे. सभा में जवानों की समस्या का मुद्दा छाया रहा.
केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखेंगे मामला : केंद्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने बताया कि आरपीएसएफ जवान की पोस्टिंग कहीं होती है और उसे ड्यूटी किसी दूसरे प्रदेश में दी जाती है. वहीं जवानों के रहने के लिए पूरे जोन में कहीं भी बैरक की व्यवस्था नहीं है. आरपीएसएफ जवानों को वेतन और अन्य सुविधाएं रेलवे की ओर से दी जाती है. लेकिन जब बोनस देने की बात आती है तो रेलवे पल्ला झाड़ लेता है. समस्याओं के निदान के लिए इन मुद्दों को केंद्रीय मंत्री के समझ रखा जायेगा.
वरीय अधिकारियों पर शोषण का आरोप : वहीं श्री यादव ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों पर जवानों का शोषण करने का आरोप भी लगाया. कहा कि धनबाद मंडल के कुछ वरीय पदाधिकारी आरपीएसएस जवानों को अपने घर में कुक व माली के रूप में रखे हुए हैं. इसके खिलाफ एसोसिएशन मोर्चा खोलेगा.