Advertisement
गुड न्यूज: शहर की पांच सड़कें होंगी फोर लेन
धनबाद: नगर निगम के मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी. नगर बस सेवा के बाद सड़क की चौड़ीकरण की दिशा में पहल शुरू की गयी है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल शुक्रवार को पथ निर्माण सचिव राजबाला वर्मा से मिले. फोर लेन के संबंध में लंबी बातचीत की. सचिव राजबाला वर्मा ने […]
धनबाद: नगर निगम के मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी. नगर बस सेवा के बाद सड़क की चौड़ीकरण की दिशा में पहल शुरू की गयी है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल शुक्रवार को पथ निर्माण सचिव राजबाला वर्मा से मिले. फोर लेन के संबंध में लंबी बातचीत की. सचिव राजबाला वर्मा ने आश्वस्त किया कि फोर लेने का मामला तकनीकी सेल में भेजा गया है. दो-चार दिनों में इसका टेंडर निकाला जायेगा.
स्मार्ट सिटी के लिए फोर लेन जरूरी : मेयर : मेयर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए फोर लेन अति आवश्यक है. इससे ट्रैफिक समस्या पर बल मिलेगा और शहर की खूबसूरती बढ़ेगी. इसके बाद मुहल्ले की सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा. इस योजना के लिए पथ निर्माण विभाग को 100 करोड़ रुपया ट्रांसफर किया जा चुका है. एनएच की गोविंदपुर से पुटकी तक की सड़कों के एनओसी का मामला भी जल्द समाप्त हो जायेगा.
कौन-कौन सड़कें होंगी फोर लेन
एनएच-32 के गोविंदपुर से श्रमिक चौक तक (11.1 किमी)
एनएच-32 के श्रमिक चौक धनबाद पुटकी तक (23 किमी)
पथ निर्माण विभाग के बरवाअड्डा से श्रमिक चौक तक(7 किमी)
पथ निर्माण विभाग के बैंक मोड़ जेसीप चौक से सिंदरी तक (26 किमी)
पथ निर्माण विभाग के बिरसा चौक से धनसार चौक तक वाया जोड़ाफाटक(2किमी)
1.4 मीटर का होगा डिवाइडर
फोर लेन सड़कों पर 1.4 मीटर का डिवाइडर होगा. डिवाइडर में ही बिजली पोल व सौंदर्यीकरण हेतु पेड़-पौधे लगाये जायेंगे. जीटी रोड की तर्ज पर सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement