27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न स्कूलों के 80 स्टूडेंट्स ने सीखे नेतृत्व के गुर

धनबाद: डी-नोबिली, सीएमआरआइ में शुक्रवार से रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड (राइला) शुरू हुआ. इसमें करीब 13 स्कूलों के 80 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 42 छात्राएं व 38 छात्र हैं. पहले दिन कई इवेंट्स हुए, जिसमें मुख्यत: बच्चों का एक-दूसरे से परिचय कराया गया. राइला के चेयरपर्सन संजीव बियोत्रा ने बताया कि यह दो दिनों […]

धनबाद: डी-नोबिली, सीएमआरआइ में शुक्रवार से रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड (राइला) शुरू हुआ. इसमें करीब 13 स्कूलों के 80 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 42 छात्राएं व 38 छात्र हैं. पहले दिन कई इवेंट्स हुए, जिसमें मुख्यत: बच्चों का एक-दूसरे से परिचय कराया गया. राइला के चेयरपर्सन संजीव बियोत्रा ने बताया कि यह दो दिनों का आवासीय कैंप है, जो रविवार को संपन्न होगा. शुक्रवार को आइस मेलटिंग पोस्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेश मटालिया ने कराया. वहीं कमल संघवी ने सत्र लिया, जिसमें उन्होंने बच्चों को मुन्ना भाई स्टाइल में लीडरशिप के गुर सिखाये. जमशेदपुर से आये डॉ अमित मुखर्जी ने बी ए सोल्यूशन पर चर्चा करते हुए बच्चों को सोल्यूशन बनने को बताया, न कि प्रॉब्लम.
बोन फायर में मस्ती
कैंप में शुक्रवार की रात को बोन फायर का आयोजन किया गया. इस दौरान आग के चारों ओर स्टूडेंट्स ने खूब मस्ती की. कई तरह के गेम्स का लुत्फ भी उठाया. मौके पर पवन तनेजा, राजेश पारकरिया, विवेक उपाध्याय, तेजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
इन स्कूलों के स्टूडेंट्स शामिल
कैंप में धनबाद पब्लिक स्कूल (केजी आश्रम), धनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा), सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, डी-नोबिली सीएमआरआइ, डी-नोबिली सिजुआ, डी-नोबिली मुगमा, डी-नोबिली डिगवाडीह, कार्मेल स्कूल धनबाद, कार्मेल स्कूल डिगवाडीह, दिल्ली पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों के बच्चे शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें