बस्ताकोला: राजापुर परियोजना से बीएनआर रेलवे साइडिंग में कोयला डिस्पैच में लगे हाइवा चालकों ने शुक्रवार को असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट करने और कमीशन मांगने के विरोध में ट्रांसपोर्टिंग का काम घंटों ठप कर दिया.
चालकों का कहना है कि गुरुवार की देर रात जाइलो वाहन पर सवार आधा दर्जन युवक भगतडीह मोड़ पहुंचे और ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा चालकों को रोक कर गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर हाइवा (जेएच 10एके-8580) व हाइवा (जेएच-09जे-3641) के चालक नित्यानंद पाठक व प्रमोद रविदास को हॉकी, लाठी-डंडे से जमकर पीटा. आरोपी युवक चालकों से कमीशन भी मांग रहे थे. बीच बचाव करने पहुंचे चालक मनोज यादव, सुरेश राय की भी पिटाई की. सूचना पाकर जब दर्जनों चालक पहुंचे तो आरोपी युवक भागने लगे. चालकों ने उनमें से एक राज कुमार सिंह को धर दबोचा और झरिया पुलिस को सौंप दिया. गंभीर रूप से घायल चालक नित्यानंद पाठक, प्रमोद रविदास, मनोज यादव व सुरेश राय को स्थानीय लोगों ने पीएमसीएच में भर्ती कराया.
उधर ट्रांसपोर्टिंग ठप करने सूचना पाकर झरिया थाना के सअनि आरएस यादव पहुंचे और मजदूर नेताओं से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद हाइवा चालक काम कर लौट गये. वहीं घटना को लेकर शुक्रवार को चालकों के साथ दर्जनों हाइवा वाहन मालिक झरिया थाना पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी व चालकों की सुरक्षा की मांग की. झरिया पुलिस ने आज पकड़े गये युवक को जेल भेज दिया.
बस्ताकोला क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशासन एके दुबे ने बताया कि कोयला डिस्पैच प्रभावित होने से कंपनी को नुकसान हुआ है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
कर्मचारियों में हड़कंप
धनसार विश्वकर्मा परियोजना में गुरुवार की रात बाइक सवार संदिग्ध युवकों के कोल डंप पहुंचने से कर्मचारियों में हड़कंप है. ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में हाइवा से कोयला टपाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की चर्चा जोरों पर है. पूर्व में भी इस परियोजना से कोयला टपाने का भंडाफोड़ हो चुका है.