जमशेदपुर:बाजार में आलू-प्याज के खुदरा बिक्रेता दाम घटा नहीं रहे हैं, जबकि थोक कीमत में भारी कमी आयी है. रविवार को थोक आलू 18 रुपये और प्याज 43 रुपये क्विंटल बिका. जबकि खुदरा में आलू 30 रुपये और प्याज 55-60 रुपये प्रति किलो बिका. जिला प्रशासन खामोश है. कारण उसके हाथ बंधे हैं. प्रशासन सरकारी आदेश का इंतजार कर रहा है. प्याज व हरी सब्जी के बढ़े भाव से लोग पहले से ही परेशान थे. आलू ने उन्हें राहत दी थी. आलू के दाम बढ़ने से लोगों का बजट गड़बड़ा गयाहै.
चोरी छिपे बंगाल से आ रहा है आलू
थोक व्यापारियों के मुताबिक बंगाल सरकार आलू नहीं आने दे रही है. व्यापारी अपने स्तर से किसी तरह आलू मंगा रहे हैं. उन्हें इसके लिए मैनेज करना पड़ रहा है. यूपी से आलू लाने में कीमत अधिक बैठ रहा है.