कतरास. श्री गंगा गौशाला, कतरास करकेंद में रविवार की सुबह गौ पूजन, ध्वजारोहण, मूर्ति घर पूजन के साथ भव्य शोभायात्र निकली. पूजन एवं ध्वजारोहण दुर्गा देवी एवं राजकुमार नारनोली ने किया. मूर्ति घर का पूजन सुधा खेतान एवं जयप्रकाश खेतान ने किया. गौ परिक्रमा स्थल पर भी गौ पूजन हुआ. इस दौरान राजा गंगा नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर हवन-पूजन भी किया गया.
शोभायात्र में उमड़े लोग : शोभायात्र की शुरुआत दुर्गा देवी एवं ओमप्रकाश हेलीवाल ने की. अरसे बाद निकली यात्र में शहर के लोग उमड़ पड़े. शोभायात्र कतरास बाजार, पचगढ़ी बाजार का भ्रमण करती करकेंद में जाकर समाप्त हुई. इस दौरान जगह-जगह गौ पूजन किया गया. कतरास बाजार,पचगढ़ी की राजस्थानी धर्मशाला, राणी सती मंदिर में मारवाड़ी युवा मंच तथा सूर्य मंदिर परिसर में चाय-पानी की व्यवस्था की गयी थी. यात्र में सुरेंद्र अग्रवाल, रघुनाथ प्रसाद चौधरी, महेश कुमार अग्रवाल, श्यामसुंदर खंडेलवाल, कमलेश सिंह, प्रदीप पांडेय, कृष्ण कन्हैया, संतोष भाईजी, पूर्व विधायक ओपी लाल, पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय कुमार झा, समाजसेवी रामअवतार खेमका, हरि प्रसाद जैन, राखोहरि विश्वास, जिप सदस्य सुभाष राय, पार्षद हरि प्रसाद अग्रवाल, श्रवण खेतान, हरीश तांबी, फिरोज रजा, सुनील शर्मा, विजय तुलस्यान, बबलू गुप्ता, मुकेश चौधरी, नकुल चंद्र दास, श्यामकांत गुप्ता, विनय सिंह, पंकज सिन्हा, विजय सिन्हा, मान सिंह, अमित भगत, श्याम गुप्ता, विष्णु चौरसिया, बालमुकुंद राजगढ़िया,बंटी पांडेय, राजेंद्र चौरसिया, संतोष जालान, विनोद जालान, अजय हेलीवाल, रंजीत रवानी, विकेश सिंह, चुन्ना यादव, आनंद खंडेलवाल, विवेक खंडेलवाल, सुभाष बंसल, स्नेहा अग्रवाल, संगीता, शीतल, मीना डोकानिया, लता डोकानिया, लक्ष्मी सांवरिया, सरिता अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, श्वेता खंडेलवाल शामिल थीं.