धनबाद: बिजली बोर्ड की ओर से अब जल्द ही पूरे शहरी क्षेत्र में अंडर ग्राउंड तार बिछाने का काम शुरू होगा. डीपीआर बन गया है. बोर्ड मुख्यालय की ओर से जल्द ही निविदा निकाली जायेगी. यह जानकारी बुधवार को बिजली बोर्ड के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने दी. श्री सिंह ने बताया कि यह काम आरएपीडीआरपी योजना के तहत होना है. बोर्ड ने पहले ही इसके लिए हरी झंडी दे दी थी. अब इसके लिए टेंडर निकाला जाना बाकी है.
क्या होगा फायदा
आंधी-पानी में केबुल पर इसका कोई असर नहीं होगा. तार के नैकेड नहीं रहने से नहीं होगा.
सौ एमवी अतिरिक्त बिजली मिलेगी
जहां डीवीसी का कमांड एरिया नहीं होगा, वैसी जगहों पर सौ मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलेगी. जीएम श्री सिंह ने बताया कि आज ही बोर्ड मुख्यालय से इस आशय का पत्र आया है.
पोल में ही लगेंगे मीटर
जीएम ने बताया कि वह दिन दूर नहीं जब बिजली बोर्ड के पोल में ही मीटर लगेंगे. कहा कि इससे बिजली चोरी पर रोक लगेगी. डीवीसी से जितनी बिजली मिलेगी, उतना ही मीटर दर्शायेगा. इससे बोर्ड को कम से कम राजस्व की क्षति होगी.
रिचार्ज कूपन की तरह
जीएम ने बताया कि बिजली बोर्ड में भी अब रिचार्ज कूपन के आधार पर लोग बिजली खपत करेंगे. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी फ्रेंचाइजी पर बिजली दी गयी है, वहां यही सिस्टम लागू है. बिजली की खपत उतनी कर पायेंगे, जहां जिसकी जितनी खपत है. कहा कि बोर्ड भी फ्रेंचाइजी की ओर जा रहा है. उच्च अधिकारियों ने कहा है कि सभी कर्मचारी बने रहेंगे.