Advertisement
ट्रेनों में रेलम-पेल की स्थिति, हुई परेशानी
धनबाद : रविवार से शुरू हो रहे लोकपर्व छठ को ले कर आज यहां से बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में रेलम-पेल की स्थिति थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आज यहां से सीतामढ़ी छठ स्पेशल ट्रेन भी चलायी गयी. साथ ही गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में तीन एक्सट्रा स्लीपर कोच लगाया गया. शनिवार को बिहार […]
धनबाद : रविवार से शुरू हो रहे लोकपर्व छठ को ले कर आज यहां से बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में रेलम-पेल की स्थिति थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आज यहां से सीतामढ़ी छठ स्पेशल ट्रेन भी चलायी गयी. साथ ही गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में तीन एक्सट्रा स्लीपर कोच लगाया गया.
शनिवार को बिहार जाने के लिए शाम से ही स्टेशन में भीड़ जुटने लगी थी. पूर्वी बिहार के यात्रियों की भीड़ रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस में देखने को मिली. यह ट्रेन पूरी तरह पैक गयी. इसके कुछ देर बाद रात पौने आठ बजे धनबाद-सीतामढ़ी छठ स्पेशल ट्रेन खुली. इस ट्रेन की सभी आरक्षित बोगियां पूरी तरह फुल थीं. जबकि सामान्य बोगियों में यात्रियों को बैठने के लिए जगह मिल गयी. स्पेशल ट्रेन में बहुत ज्यादा मारा-मारी नहीं थी.
सबसे ज्यादा मारा-मारी मौर्य एक्सप्रेस में रही. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही यात्रियों में सवार होने के लिए आपाधापी मच गयी. इस ट्रेन के जेनरल से ले कर स्लीपर बोगियों तक में पैर रखने की जगह नहीं थी. आरक्षण के बावजूद स्लीपर क्लास में यात्रियों को परेशानी हुई. गंगा-दामोदर एक्सप्रेस भी पूरी तरह पैक गयी. इस ट्रेन के स्लीपर क्लास में तीन एक्सट्रा कोच लगाये गये थे. आज गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट 508 तक पहुंच गयी थी. रेल प्रबंधन की ओर से इस ट्रेन में रविवार को भी एक्सट्रा कोच लगाने की घोषणा की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement