धनबाद. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह शुक्रवार को शहर के विभिन्न छठ तालाबों की सफाई देखने पहुंचे. सफाई निरीक्षकों व एनजीओ को सोमवार तक तालाबों की सफाई का काम पूरा करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने कहा कि पहले राउंड की सफाई पूरी हो चुकी है.
दीपावली के कारण कुछ पूजन सामग्री तालाब में दिख रही है. सोमवार तक सभी छठ तालाब चकाचक हो जायेंगे. वैसे तालाब जहां गंदगी अधिक है, वहां चूना डालने की व्यवस्था की जा रही है. नगर आयुक्त ने शुक्रवार को बरमसिया, मनईटांड़, रानी तालाब व बेकारबांध तालाबों की सफाई व्यवस्था देखी, जबकि मेयर ने धैया से लेकर दामोदर तक लगभग तालाबों की सफाई व्यवस्था देखी. मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि सफाई पर विशेष फोकस किया गया है. प्रत्येक वार्ड 14-14 सफाई मजदूर काम कर रहे हैं. आम लोगों से अपील है कि स्वच्छता के प्रति अपना दायित्व का भी निर्वहन करें, जहां तहां कचरा न फेंके. स्वच्छता के प्रति निगम का सहयोग करें.
हर वार्ड में 10-10 बोरा ब्लीचिंग पाउडर : महापर्व छठ को देखते हुए नगर निगम ने प्रत्येक वार्ड में 10-10 बोरा ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया है. नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने कहा कि सोमवार तक सभी छठ घाटों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा ताकि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो. यही नहीं छठ घाट तक जानेवाले सभी मार्ग की सफाई करने का विशेष निर्देश दिया गया है.
तीन दिनों तक तालाबों पर विशेष फोकस : नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने कहा कि ऐसे तो दो माह से तालाबों की सफाई चल रही है. तालाबों की सफाई के लिए प्रत्येक वार्ड में अतिरिक्त छह-छह लेबर दिये गये हैं. आगे तीन दिनों तक तालाबों की युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया जायेगा. इसकी मॉनीटरिंग मेयर खुद कर रहे हैं.