धनबाद: जिला शिक्षा विभाग को उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं. यह हाल केवल पहली-पांचवीं कक्षा (इंटर प्रशिक्षित) का है. यही कारण है कि पांच काउंसलिंग के बाद भी इंटर प्रशिक्षित में पारा के 64 एवं गैर पारा के 68 पद रिक्त हैं. पारा में कुल 79 व गैर पारा में 73 पद थे, जिसमें पारा में 15 व गैर पारा में पांच अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल हो पाये. वहीं स्नातक प्रशिक्षित में उर्दू भाषा में पारा में कुल दो में दो व गैर पारा में दो में दो अभ्यर्थी शामिल हुए. एक भी पद रिक्त नहीं हैं.
उर्दू इंटर प्रशिक्षित के रिक्त पद : पारा में सामान्य में 33 में 24, एससी में 17 में 17, एसटी में नौ में नौ, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में सात में एक एवं पिछड़ा वर्ग में 13 में 13 पद रिक्त हैं. गैर पारा में सामान्य में 28 में 24, एससी में 17 में 17, एसटी में नौ में नौ, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में सात में छह एवं पिछड़ा वर्ग में 12 में 12 पद रिक्त है.
372 पद रिक्त : पारा में 442 में 298 काउंसलिंग में शामिल हुए एवं 144 रिक्त हैं. गैर पारा में 464 में 298 काउंसलिंग में शामिल हुए एवं 166 रिक्त हैं. वहीं स्नातक प्रशिक्षित में पारा में कुल 144 में 111 काउंसलिंग में शामिल हुए एवं 33 पद रिक्त हैं. गैर पारा में 146 में 117 काउंसलिंग में शामिल हुए एवं 29 पद रिक्त रह गये हैं. इस तरह इंटर प्रशिक्षित में 310 व उर्दू के 132 पद रिक्त हैं. वहीं स्नातक प्रशिक्षित में 62 पद रिक्त हैं.
दो और काउंसलिंग संभव : पांच चरण की काउंसलिंग के बादवजूद इंटर प्रशिक्षित में 65.78 प्रतिशत पद ही भर पाये हैं. वहीं स्नातक प्रशिक्षित में 78.62 पद ही भरे हैं. अब दो काउंसलिंग बढ़ कर छठी एवं सातवीं तक होने की संभावना है. इसे देखते हुए राज्य ने काउंसलिंग बढ़ाने के लिए उपायुक्त को ही निर्णय लेने को कहा है. मामले में डीएसइ बांके बिहारी सिंह उपायुक्त से शनिवार को मार्गदर्शन ले सकते हैं. शुक्रवार को मुलाकात नहीं हो सकी. इसके अलावा 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नियुक्ति पत्र वितरण का भी निर्णय लिया जाना है.
कोटिवार रिक्त पद
इंटर प्रशिक्षित : पारा में सामान्य में 251 में 54, एससी में 59 में 24, एसटी में 44 में 35, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 43 में 16 एवं पिछड़ा वर्ग में 45 में 15 पद रिक्त हैं. गैर पारा में सामान्य में 246 में 42, एससी में 68 में 45, एसटी में 47 में 20, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 65 में 44 एवं पिछड़ा वर्ग में 38 में 15 पद रिक्त हैं.
स्नातक प्रशिक्षित
विज्ञान : पारा में सामान्य में 19 में 1, एससी में 5 में 2, एसटी में 3 में 3, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 6 में 2, पिछड़ा वर्ग में 5 में 2 पद रिक्त हैं. गैर पारा में सामान्य में 20 में 1, एससी में 6 में 0, एसटी में 3 में 3, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 6 में 1, पिछड़ा वर्ग में 4 में 0 पद रिक्त हैं.
कला : पारा में सामान्य में 23 में 6, एससी में 7 में 0, एसटी में 4 में 3, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 8 में 4, पिछड़ा वर्ग में 5 में 1 पद रिक्त हैं. गैर पारा में सामान्य में 24 में 3, एससी में 7 में 2, एसटी में 3 में 3, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 7 में 2, पिछड़ा वर्ग में 6 में 3 पद रिक्त हैं.
भाषा : पारा में सामान्य में 29 में 3, एससी में 8 में 1, एसटी में 5 में 3, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 8 में 2, पिछड़ा वर्ग में 7 में 0 पद रिक्त हैं. गैर पारा में सामान्य में 29 में 2, एससी में 9 में 1, एसटी में 4 में 2, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 9 में 2, पिछड़ा वर्ग में 7 में 4 पद रिक्त हैं.
कहां कितने पद रिक्त
जमशेदपुर : इंटर प्रशिक्षित में 166 एवं स्नातक प्रशिक्षित में 42 पद
गढ़वा : इंटर प्रशिक्षित में 108 एवं स्नातक प्रशिक्षित में 51 पद
दुमका : इंटर प्रशिक्षित में 167 एवं स्नातक प्रशिक्षित में 58 पद
गोड्डा : इंटर प्रशिक्षित में 578 एवं स्नातक प्रशिक्षित में 73 पद
कोडरमा : इंटर प्रशिक्षित में 129 एवं स्नातक प्रशिक्षित में 45 पद