गोविंदपुर: गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के नामांकन प्रपत्र लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इन पदों के दावेदारों की लंबी कतारें सुबह से ही लग गयी थी.
मुखिया एवं वार्ड सदस्य के लिए अलग-अलग स्थानों पर प्रपत्र दिये जा रहे थे. वोटर लिस्ट के लिए भी काउंटर पर भीड़ थी. आज मुखिया पद के लिए 230 एवं वार्ड सदस्यों के लिए 375 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. नामांकन प्रपत्र भराने के लिए धनबाद के वकील यहां डेरा डाले हुए हैं. बीएएचओ डॉ अनिल कुमार सिन्हा, जेएसएस मुरलीधर सेठ, बीइइओ अशोक प्रसाद, बीसीइओ संजय विनीत होरो, दीपक कुमार, अभिमन्यु ओझा, एमओ श्याम लाल राम, सीआइ दयानंद प्रसाद आदि सक्रिय रहे.