28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता ने फांसी लगायी, पति गिरफ्तार

धनबाद: चीरागोरा में विवाहिता ने दीपावली के दिन फांसी लगा ली. ससुराल वाले आत्महत्या बता रहे हैं तो मैके वाले दहेज हत्या. लड़की के पिता राम निवास चौधरी की शिकायत पर धनबाद थाना में दहेज के लिए हत्या की एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने लड़की के पति पीयूष कुमार को गिरफ्तार कर लिया […]

धनबाद: चीरागोरा में विवाहिता ने दीपावली के दिन फांसी लगा ली. ससुराल वाले आत्महत्या बता रहे हैं तो मैके वाले दहेज हत्या. लड़की के पिता राम निवास चौधरी की शिकायत पर धनबाद थाना में दहेज के लिए हत्या की एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने लड़की के पति पीयूष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वह आज-कल में एक दुकान खोलने की तैयारी में था.

बिहार के भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सिन्हा हाट निवासी राम निवास सिंह ने अपनी पुत्री संगीता की शादी मार्च 2011 में चीरागोरा के स्वर्गीय अरविंद कुमार सिंह के पुत्र पीयूष के साथ की थी. लड़का पक्ष मूलत: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के घटराइन गांव के रहने वाले हैं. विवाहिता को एक दो वर्ष की बेटी भी है.

पिता का आरोप है कि शादी के एक साल तक बेटी ससुराल में ठीक रही. उसके बाद दहेज के लिए प्रताड़ित व मारपीट की जाने लगी. तीन लाख रुपये मैके से मांग कर लाने का दबाव दिया जाता था. लड़की के पिता द्वारा तीन लाख दिये जाने में असमर्थता की बात कही तो धमकी दी जाने लगी. लड़की के पिता का आरोप है कि बेटी ने फोन कर ससुराल में प्रताड़ना की जानकारी दी थी और हत्या की आशंका जतायी थी. दीपावली के दिन फोन गया कि बेटी ने सुसाइड कर लिया है. पिता का दावा है कि यह मामला हत्या का है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें