धनबाद: धनबाद रेल मंडल के सिविल विभाग के 27 करोड़ के काम के लिए मंगलवार को डीआरएम बिल्डिंग में टेंडर डाले जायेंगे. इसको लेकर धनबाद पुलिस एलर्ट है. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि टेंडर पर कब्जे को लेकर पूर्व से हिंसक वारदात को अंजाम देने वाले गैंग्स सक्रिय हो सकते हैं.
बिहार के बाहुबली भी टेंडर डालने के लिए मंगलवार को धनबाद पहुंच रहे हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर के टेंडर ग्रुप भी सक्रिय है. हिंसक कार्रवाई रोकने के लिए डीआरएम ऑफिस में पुलिस अफसरों के साथ सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है. शहर में सुबह से ही वाहन चेकिंग अभियान चलेगा. पुलिस ने टेंडर मैनेज व डिस्टर्ब करने वाले गैंग्स ऑफ वासेपुर के गुर्गो की खोज में सोमवार की रात वासेपुर में कई स्थानों पर छापमारी की. चार लोगों को पुलिस ने पकड़ कर बैंक मोड़ थाना लाया है.
गैंग्स से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है. धनबाद व बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के दर्जन भर होटलों की रात में तलाशी ली गयी. पुलिस को आशंका है कि बाहरी लोग होटल में आकर ठहर सकते हैं. चर्चा है कि बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद व विधायक भी टेंडर डालने समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं. आरपीएफ की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.