धनबाद: बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख संगत के बीच शनिवार को धक्का-मुक्की व हाथापाई हुई. बैंक मोड़ कतरास रोड मटकुरिया में भिड़ंत को देख मौके पर पुलिस पहुंच गयी. दोनों पक्ष को बैंक मोड़ थाना लाया गया. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे.
कमेटी व सिख संगत के लोग बड़ी संख्या में बड़ा गुरुद्वारा भी पहुंच गये. बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का कहना था कि वे लोग पूर्व की तरह समाज के लोगों से चंदा रहे हैं.
कुछ लोग आकर चंदा काटने का विरोध करने लगे. कमेटी की वैधता पर सवाल उठा चंदा काटने से मना करने लगे और धक्का-मुक्की की. दूसरी ओर सिख संगत के लोगों का कहना था कि जब कमेटी को मान्यता नहीं है, कार्यक्रम का आयोजन नहीं करना है तो चंदा क्यों काटा जा रहा है. मनाही करने पर कमेटी के लोगों ने सिख संगत के साथ धक्का-मुक्की व हाथापाई की. घंटो बैंक मोड़ थाना में जमे रहने के बाद दोनों पक्ष लौट गये. पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी.