Advertisement
शहपर अवार्ड से नवाजे गए सैयद अहमद शमीम
धनबाद : जमशेदपुर निवासी और उर्दू के प्रसिद्ध शायर सैयद अहमद शमीम को उर्दू कविता में उल्लेखनीय योगदान के लिए शहपर अवार्ड से नवाजा गया. शनिवार यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें नकद राशि, शॉल, सम्मान- पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन उर्दू की त्रैमासिक पत्रिका शहपर ने किया था. […]
धनबाद : जमशेदपुर निवासी और उर्दू के प्रसिद्ध शायर सैयद अहमद शमीम को उर्दू कविता में उल्लेखनीय योगदान के लिए शहपर अवार्ड से नवाजा गया. शनिवार यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें नकद राशि, शॉल, सम्मान- पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का आयोजन उर्दू की त्रैमासिक पत्रिका शहपर ने किया था. अध्यक्षता शहपर अवार्ड से सम्मानित शायर असलम बद्र ने एवं संचालन उर्दू आलोचक डॉ आसिफ सलीम ने किया. अपने संबोधन में शहपर सम्मान समिति के संयोजक, उर्दू शायर एवं संपादक अहमद फरमान ने सैयद अहमद शमीम को जीवन के विभिन्न पहलुओं को अपनी कविताओं में समेटने वाला अनोखा उर्दू शायर बताया और कहा कि वे एक संजीदा सरोकार के कवि हैं.
उर्दू पत्रिका रंग के संपादक एवं उर्दू शायर शान भारती ने कहा कि शमीम साहब उर्दू के एक महत्वपूर्ण शायर हैं और उनकी शायरी में जीवन दर्शन की गहराइयां बहुत साफ-साफ दिखायी देती हैं. त्रैमासिक पत्रिका दस्तरस के संपादक एवं आधुनिक उर्दू शायर डॉ रौनक शहरी ने उन्हें एक एेसा शायर बताया जो अपने कहने के अंदाज के लिए दूर से पहचाने जाते हैं.
समारोह को डॉ जोगेंद्र सिंह, डॉ सैफुल्ला खालिद, डॉ आसिफ सलीम, डॉ शमीम अहमद आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर तैयब खान, डॉ हसन निजामी, कथाकार रूपलाल बेदिया, इम्तियाज दानिश,नज्म उस्मानी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement