27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई के दौरान रिश्वत के सवाल पर हंगामा

बरवाअड्डा़ : दिवाली व छठ को लेकर कृषि उत्पादन बाजार समिति धनबाद एवं कृषि बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शनिवार को बाजार परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया़ बाजार समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी व सचिव शिवजी तिवारी के नेतृत्व में पूरे बाजार परिसर की साफ-सफाई की गयी़ दुकानदारों से दुकान के सामने […]

बरवाअड्डा़ : दिवाली व छठ को लेकर कृषि उत्पादन बाजार समिति धनबाद एवं कृषि बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शनिवार को बाजार परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया़ बाजार समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी व सचिव शिवजी तिवारी के नेतृत्व में पूरे बाजार परिसर की साफ-सफाई की गयी़ दुकानदारों से दुकान के सामने डस्टबीन रखने का आग्रह किया गया.
अभियान के दौरान दाल व्यवसायी किशन अग्रवाल आकर प्रकाश चौधरी के सामने हंगामा करने लगे. श्री अग्रवाल ने सभी के सामने सचिव शिवजी तिवारी पर दुकान आंवटन में पांच लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया़ श्री अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि दुकान आंवटन कराने के लिए पिछले एक माह से सचिव के पास चक्कर लगा रहे है.
लेकिन दुकान आंवटन नही किया जा रहा है़ सचिव एक दुकान आंवटन कराने के लिए पांच लाख रुपये बतौर घूस मांग रहे है़ श्री चौधरी एवं चेंबर के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया़ सचिव श्री तिवारी ने आरोप को झूठ बताते हुए कहा कि अभी तक दुकान बनी नहीं है, फिर पैसे मांगने की बात कहां से आ गयी़
वहीं चेंबर के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने श्री अग्रवाल को पहले चेंबर में शिकायत करने को कहा. उन्होंने कहा कि श्री अग्रवाल ने दुकान आंवटन में सचिव द्वारा पैसे मांगने की शिकायत अभी तक चेंबर के किसी पदाधिकारी के पास नही की है़ चेंबर की पहली प्राथमिकता व्यवसायियों का हित है़
मौके पर चेंबर के सचिव विकास कंधवे, अशोक सर्राफ, गुलाब सिंह कुशवाहा, समरेश चौधरी, राजेश कुमार, सुरेंद्र जिंदल, परमेश्वर कुमार, शशि भूषण खलको, अखिलेश्वर कुमार समेत दर्जनों व्यवसायी मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें