धनबाद/मैथन. पुलिस मुख्यालय, रांची स्पेशल ब्रांच की टीम ने मैथन पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की शाम कुमारधुबी रेलवे स्टेशन से 2.85 लाख रुपये के नकली नोट के साथ अंतरप्रांतीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. इनके पास से साढ़े तीन लाख रुपये असली मिले. रकम और बढ़ने की संभावना है.
पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने मैथन ओपी क्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी से शंकर महतो उर्फ कामेश्वर महतो को भी गिरफ्तार किया. स्टेशन से गिरफ्तार हुए चार लोगों के बांग्लादेशी होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. हालांकि पुलिस मामले में गोपनीयता बरत रही है. पुलिस पांचों से मैथन ओपी में पूछताछ कर रही है.
ये लोग पकड़े गये : मुंबई का फरीद खान, भुले रहमान खान, असनाउल्लाह, गुजरात का फिरोज व मैथन का शंकर महतो पकड़े गये.