धनबाद. श्रमिक चौक के पास ट्रैफिक में राहत मिले या नहीं, लेकिन डेलिमिनेटर के नाम से जनता का लाखों रुपया पानी में बहाया जा रहा है. बार-बार तोड़ने के बावजूद यहां डेलिमिनेटर लगाया जा रहा है.
कुछ माह पहले लगाये गये लगभग एक 80 डेलिमिनेटर फिर से टूट गये हैं. एक डेलिमिनेटर की कीमत एक हजार से ग्यारह सौ रुपये बतायी जाती है. बरसात में भी लगभग दो सौ डेलिमिनेटर टूट गये थे, उसकी जगह पर दोबारा डेलिमिनेटर लगाये गये थे. अब यह डेलिमिनेटर भी टूट गये हैं.
टेंपो व बड़े वाहन से टूट रहे डेलिमिनेटर : दरअसल, बड़े वाहनों व टेंपो चालकों की मनमानी से डेलिमिनेटर तोड़ दिये जा रहे हैं. श्रमिक चौक के निकट स्थित दुकान के पास टेंपो रात में रुकते हैं. बीच में डेलिमिनेटर लगाये गये थे, लेकिन घूम कर न जाकर टेंपो वाले सीधे निकल जाते हैं. वहीं डेलिमिनेटर में लगाये गये कील भी ठीक से नहीं लगायी गयी है. लिहाजा असमाजिक तत्व इसे उखाड़ रहे हैं. वहीं की टेंपो चालक टेंपो को अंदर रखने के बाद नियमों के विपरीत सड़क पर ही लगा देते हैं.