धनबाद: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का गढ़ बनता जा रहा है, यह चिंतनीय विषय है. इसके लिए सरकार को सचेत होने की जरूरत है.
श्री राय साहेबगंज कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जाने के क्रम में बुधवार को सर्किट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश के किसी भी क्षेत्र में कोई बड़ी घटना घटती है तो झारखंड के किसी ना किसी शहर से जुड़े होने की बात सामने आती है. झारखंड के लोग सुरक्षित नहीं हैं.
नरेंद्र मोदी की सभा में बम विस्फोट की घटना की आशंका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को थी, ऐसा उन्होंने बयान दिया है. ऐसे में कारगर उपाय नहीं किया जाना गलत है.बिहार में कांग्रेस के सहयोग से और झारखंड में समर्थन से सरकारें चल रही है.ऐसे में यूपीए लोगों को डरा कर सत्ता में बने रहना चाहता है.