धनबाद: मैट्रिक का रिजल्ट आते ही स्टूडेंट्स ने कॉलेजों में एडमिशन के लिए दौड़ लगाना शुरू कर दिया है. वह जल्द से जल्द एडमिशन करा लेना चाहते हैं. इसकी एक बड़ी वजह भी है. कॉलेजों में उतनी सीटें ही नहीं हैं कि सभी मैट्रिक पास स्टूडेंट्स का नामांकन संभव हो.
इस वजह से कई स्टूडेंट्स नामांकन से वंचित हो जायेंगे. ऐसे स्टूडेंट्स को प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन लेने होंगे, हालांकि प्राइवेट कॉलेजों भी इतनी बड़ी संख्या में सीटें मौजूद नहीं है.
इस वजह से जिले के स्टूडेंट्स की एक बड़ी जमात को दूसरे जिलों का रुख करना पड़ेगा. सनद हो कि मैट्रिक परीक्षा में करीब 38248 छात्र-छात्रएं शामिल हुए थे. इनमें करीब 27,450 सफल हुए. करीब दस डिग्री कॉलेजों, चार सरकारी प्लस टू स्कूलों और 22 इंटर कॉलेजों में कुल मिला कर करीब 20843 सीटें ही हैं. बाकी करीब सात हजार स्टूडेंट्स नामांकन से वंचित रह जायेंगे.