-डीआरएम बंगला में मिले दो जहरीले सांप फोटो ज्योति संवाददाता, धनबाद धनबाद रेल मंडल प्रबंधक बीबी सिंह के बंगले से दो जहरीले सांप पकड़े गये हैं. एक पांच फुट का चंद्र नाग व दूसरा गेहुंअन है. गोमो के रेलकर्मी बापी दा को धनबाद में डीआरएम बंगला में सांप होने की जानकारी मिली थी. उसके बाद वह अपनी टीम के साथ डीआरएम बंगला पहुंचे और दोनों सांपों को पकड़ा. कई दिनों से दिख रहे थे सांपबापी ने बताया कि डीआरएम बंगला परिसर में दोनों सांप कई माह से रह रहे थे. घर के बाहर खाली स्थान होने के कारण यहां अपना बिल भी बना लिया था. डीआरएम बीबी सिंह की धर्मपत्नी सिंधुजा सिंह कुछ दिनों से जब शाम को बंगला के अंदर टहलने के लिए निकल रही थी तो अक्सर सांप नजर आ जाते थे. डर के कारण उन्होंने बंगला के बाहर घूमना भी बंद कर दिया था. इसके बाद बापी की टीम को बुलाया गया और दो जहरीले सांप पकड़े गये. यहां कुछ और सांप होने की भी आशंका है. बापी ने बताया कि यहां पर केमिकल प्लानटेशन कर दिया गया है. इसकी गंध से सांप अब इस बंगला के आस-पास भी नहीं भटकेंगे. एडीअारएम के यहां मिले थे चार सांपपिछले 22 सितंबर को एडीआरएम एचके रघु के बंगले से चार जहरीले सांप पकड़े गये थे. इसमें तीन कोबरा और एक क्रॉस धामिन था.
BREAKING NEWS
-?????? ????? ??? ???? ?? ?????? ????
-डीआरएम बंगला में मिले दो जहरीले सांप फोटो ज्योति संवाददाता, धनबाद धनबाद रेल मंडल प्रबंधक बीबी सिंह के बंगले से दो जहरीले सांप पकड़े गये हैं. एक पांच फुट का चंद्र नाग व दूसरा गेहुंअन है. गोमो के रेलकर्मी बापी दा को धनबाद में डीआरएम बंगला में सांप होने की जानकारी मिली थी. उसके बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement