-लकी ड्रॉ के विजेताओं को मिला आकर्षक उपहारप्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूमवरीय संवाददाता, धनबादप्रभात खबर खरीदारी उत्सव को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह है. बैंक मोड़ स्थित सेनको गोल्ड और पेनारोमिक इंफ्राटेक प्रा. लिमिटेड में मंगलवार को प्रभात खबर खरीदारी उत्सव का ड्रा हुआ. इसमें कुल छह लकी विजेताओं को आकर्षक उपहार मिला. प्रभात खबर की ओर से आठ अक्तूबर से खरीदारी उत्सव स्कीम चलायी जा रही है, जो 20 नवंबर तक चलेगी. प्रभात खबर के चयनित शॉपिंग सेंटर में किसी भी दुकान से खरीदारी करने पर आप इस योजना में शामिल हो सकते हैं. यहां खरीदारी करने पर लकी ड्रा कूपन मिलेगा. इस कूपन के माध्यम से ढेरों उपहार जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा. बस आपको कूपन में अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखकर बॉक्स में डालना है. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव के स्पांसर 99 बिल्डर्स प्रा. लि. व सह प्रायोजक द्वारिका सिटी व सेनको गोल्ड हैं. छह बने लकी विजेताविजेता नाम कूपन संख्या कहां से की खरीदारी उपहारसुमन अग्रवाल – 33311 – सेनको गोल्ड – माइक्रोवेवमनीष कुमार – 37080 – कॉस्ट टू कॉस्ट – ग्लास सेट. प्रभात – 41017 – प्रांजल – नॉन स्टिक सस्पेनप्रसेनजीत पाल – 49152 – न्यू गहना ज्वैलर्स – नॉन स्टिक सस्पेनशिव शंकर चौबे – 30768- धनबाद सिटी बाजार – ग्लास सेट पी बेसरा – 44965पनोरेमिक इंफ्राटेक प्रा लि – इंडक्शन कुकर सेनको गोल्ड में डायमंड की बनवायी पर 25 फीसदी छूट बैंक मोड़ के ओजोन प्लाजा स्थित सेनको गोल्ड ने धनतेरस और दीपावली को देखते हुए ग्राहकों को सोने के आभूषण की बनवायी पर 12.5 फीसदी तथा डायमंड की बनवायी पर 25 फीसदी छूट देने की घोषणा की है. इस ऑफर का लाभ केवल 10 अक्तूबर तक है. संस्थान के प्रबंधक ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में आधुनिक डिजाइनों के सोने एवं डायमंड के आभूषण उपलब्ध हैं. बताया कि हमारी मासिक स्वर्ण योजना स्कीम भी चल रही है जो ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है. पेनारॉमिक इंफ्राटेक प्रा. लिमिटेड में आकर्षक ऑफर : धनतेरस को देखते हुए पेनारॉमिक इंफ्राट्रेक प्रा. लिमिटेड ने ग्राहकों को बंपर ऑफर देने की घोषणा की है. हर फ्लैट की खरीदारी पर एसी, चिमनी, वाटर प्यूरी फायर देने की घोषणा की है. प्रोजेक्ट कुसुम विहार स्थित मंगलम विहार में है. नये प्रोजेक्ट की लांचिंग धैया धीरेंद्र पुरम और बैंक मोड में है. प्रबंधक ने बताया कि सीमित संख्या में फ्लैट उपलब्ध हैं. इसका कार्यालय सिटी सेंटर के सेकेंड फ्लोर में है.
BREAKING NEWS
-??? ???? ?? ???????? ?? ???? ?????? ?????
-लकी ड्रॉ के विजेताओं को मिला आकर्षक उपहारप्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूमवरीय संवाददाता, धनबादप्रभात खबर खरीदारी उत्सव को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह है. बैंक मोड़ स्थित सेनको गोल्ड और पेनारोमिक इंफ्राटेक प्रा. लिमिटेड में मंगलवार को प्रभात खबर खरीदारी उत्सव का ड्रा हुआ. इसमें कुल छह लकी विजेताओं को आकर्षक उपहार मिला. प्रभात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement