22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ? ???????? ??????? ??? ???-????

ठेकेदार व ट्रैक्टर मालिकों में नोक-झोंकतनाव. कापासारा घाट से बालू उठाव के सवाल पर दो पक्षों में तनातनी-एक-दूसरे को दी देख लेने की धमकी-रोक के बावजूद बालू चोरी का आरोप फोटो है 3 निरसा 3 में नोकझोक करते लोग चिरकुंडा. चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कापासारा घाट से बालू उठाव के सवाल पर दो पक्षों में […]

ठेकेदार व ट्रैक्टर मालिकों में नोक-झोंकतनाव. कापासारा घाट से बालू उठाव के सवाल पर दो पक्षों में तनातनी-एक-दूसरे को दी देख लेने की धमकी-रोक के बावजूद बालू चोरी का आरोप फोटो है 3 निरसा 3 में नोकझोक करते लोग चिरकुंडा. चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कापासारा घाट से बालू उठाव के सवाल पर दो पक्षों में तनातनी की खबर है. ट्रैक्टर मालिकों ने बालू घाट के ठेकेदार के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों ने थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना पहुंचे बालू घाट के ठेकेदार जगदीश तिवारी व ट्रैक्टर मालिकों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. दोनों ओर से एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गयी. ट्रैक्टर मालिकों ने इसकी शिकायत मोबाइल पर विधायक अरूप चटर्जी को दी. सुंदर नगर के भीम बाउरी ने लिखित शिकायत में कहा है कि वह मिट्टी लेकर जा रहा था. नेहरू रोड में रवीश साव, संतोष तिवारी, संजय तिवारी, आदित्य व 15-20 लोग मिलकर ट्रैक्टर रोक दिये और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए लात-घूंसे से मारने लगे. ट्रैक्टर मालिक मनोजपाल पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. इस दौरान जेब से पांच हजार रुपया, सोने की चैन, घड़ी छीन ली. मारने के क्रम में वे लोग बोल रहे थे कि सबों को पैसा देना पड़ता है, इसलिए यदि बालू चलायेगा तो पैसा देने होगा. कार्यालय का ताला तोड़ निकाला पैसा, मांग रहे रंगदारीजगदीश तिवारी के मुंशी बाबू मिश्रा ने लिखित शिकायत में कहा है कि लगभग 11 बजे कई ट्रैक्टर मालिक, चालक व खलासी नेहरू रोड स्थित कार्यालय का ताला तोड़ कर अंदर घुस गये. गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. मारनेवालों में राजीव बाउरी, अजय(चेड़ा), कानुपाल, पांचु, महावीर, विभू, सुभाष तिवारी, गोपाल यादव, योगेंद्र यादव व अन्य थे. इन लोगों ने अालमारी से 25 हजार रुपया निकाल लिया और 50 हजार रुपया हर महीना रंगदारी देने की बात कही. नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी. मिश्रा के अनुसार, वह जान बचा कर थाना भागा. दोनों पक्ष की लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. ठेकेदार का क्या कहना हैकापासारा बालू घाट के ठेकेदार जगदीश तिवारी का कहना है कि पर्यावरण की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण बालू उठाव पर रोक लगा हुआ है. बावजूद चोरी जारी है. खनन विभाग ने भी बालू उठाव न करने का पत्र संबंधित सभी पक्षों को भेजा है. वहीं ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि बिना माइनिंग चालान दिये प्रति ट्रैक्टर 250 से 300 रुपया जबरन रंगदारी वसूली जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें