आस्ट्रेलियाई डिप्टी हाई कमिश्नर का जोरदार स्वागत–धनबाद. आस्ट्रेलियाई डिप्टी हाई कमिश्नर क्रिस एल्सटॉफ का मंगलवार की सुबह 9.00 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से पहुंचने पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर आइएसएम परिवार द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ काउंसेलर एएचसी नयी दिल्ली ब्रुस मर्फी तथा कोलकाता से डॉ.पार्थो सेन भी थे, जिनके उपर उक्त अतिथियों को धनबाद ले आने की जिम्मेवारी थी. स्टेशन से उतरने के बाद टीम होटल कुुकुन पहुंची, जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गयी है. होटल टीम ने सुबह 11.00 बजे संस्थान पहुंच कर निरीक्षण शुरू किया. सबसे पहले टीम संस्थान के माइनिंग विभाग पहुंची, जहां के लैब, वर्कशॉप आदि का निरीक्षण कर वहां कार्यरत कर्मियों से विभिन्न प्रकार की जानकारी ली. इसके बाद टीम ने फ्यूल एंड माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग विभाग के लैब व वर्कशॉप का निरीक्षण किया. लंच के बाद अपराह्न 3.00 बजे टीम ने संस्थान के प्रशासनिक भवन में निदेशक, कुल सचिव, डीन तथा विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर संस्थान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली. शाम 5.00 बजे गोल्डन जुबली हॉल में ओपेन सेशन में टीम ने हिस्सा लिया. मौके पर निदेशक, कुल सचिव, तमाम फैकल्टी व स्टूडेंट्स मौजूद थे. ओपेन सेशन करीब 6.30 बजे तक चला. रात्रि में टीम का डीनर होटल कुकुन में हुआ तथा वहीं रात्रि विश्राम कर बुधवार की सुबह टीम वापस कोलकाता होते हुए लौट जायेगी.
BREAKING NEWS
???????????? ?????? ??? ??????? ?? ?????? ??????–
आस्ट्रेलियाई डिप्टी हाई कमिश्नर का जोरदार स्वागत–धनबाद. आस्ट्रेलियाई डिप्टी हाई कमिश्नर क्रिस एल्सटॉफ का मंगलवार की सुबह 9.00 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से पहुंचने पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर आइएसएम परिवार द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ काउंसेलर एएचसी नयी दिल्ली ब्रुस मर्फी तथा कोलकाता से डॉ.पार्थो सेन भी थे, जिनके उपर उक्त अतिथियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement