24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ????? ?????? ??????? ???? 13 ????????

जुआ खेलते टिस्को अधिकारी समेत 13 गिरफ्तार -जामाडोबा 6/7 पीट स्थित सामुदायिक भवन में पुलिस ने की छापेमारी-बाइक व 14 हजार 790 रुपये जब्त-गिरफ्तार लोगों में राकोमसं नेता भीफोटो- 3 जेएच: जब्त मोबाइल व पैसा,थाना के बाहर भीड़जोड़ापोखर. सिंदरी डीएसपी विकास कुमार पांडेय के निर्देश पर जोड़ापोखर पुलिस ने सोमवार की रात जामाडोबा 6/7 पीट […]

जुआ खेलते टिस्को अधिकारी समेत 13 गिरफ्तार -जामाडोबा 6/7 पीट स्थित सामुदायिक भवन में पुलिस ने की छापेमारी-बाइक व 14 हजार 790 रुपये जब्त-गिरफ्तार लोगों में राकोमसं नेता भीफोटो- 3 जेएच: जब्त मोबाइल व पैसा,थाना के बाहर भीड़जोड़ापोखर. सिंदरी डीएसपी विकास कुमार पांडेय के निर्देश पर जोड़ापोखर पुलिस ने सोमवार की रात जामाडोबा 6/7 पीट स्थित सामुदायिक भवन में छापा मारा. यहां से जुआ खेल रहे टिस्को अधिकारी समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने जुआ अड्डा से 14 हजार 790 रुपये नकद, ताश, 10 मोबाइल व बाहर खड़ी बाइक (डब्ल्यू बी 56 ए-6960) जब्त की. पकड़े गये जुआरियों में टिस्को जामाडोबा के प्रोजेक्ट हेड कुमार अखिलेश सिंह व राकोमसं नेता धर्मराज पटेल भी शामिल है. अधिकारी व अन्य को छोड़ने के लिए खूब पैरवी हुई, लेकिन पुलिस के सामने किसी की एक नहीं चली.जुआ अड्डे से ये पकड़े गयेटिस्को अधिकारी कुमार अखिलेश सिंह, राकोमसं नेता धर्मराज पटेल (जामाडोबा), योगेंद्र साव (जामाडोबा रेलवे फाटक), बिंदा प्रसाद (जामाडोबा शास्त्री नगर),अशोक यादव (जामाडोबा 7 नंबर), नंदकिशोर विश्वकर्मा (डिगवाडीह 10 नंबर), अनिल कुमार राणा (जामाडोबा), बबलू उर्फ रजनीश कुमार सिंह (जामाडोबा नुनूडीह), मनोज कुमार यादव (भागा), विजय लाल (फूसबंगला), छोटे लाल (जामाडोबा), कार्ति राम (पाथरबंगला), विक्रम कुमार (जामाडोबा) व उत्तम तुरी (फूसबंगला). धारा 420 लगाये जाने का विरोधजोड़ापोखर थाना पहुंचे लोजपा नेता बेलाल खान, भाजपा नेता उपेंद्र विश्वकर्मा व सुजीत सिंह ने डीएसपी के समक्ष गिरफ्तार जुआरियों पर धारा 420 लगाये जाने का विरोध किया. नेताओं ने कहा कि मामले में यह धारा नहीं लगानी चाहिये. इस पर डीएसपी श्री पांडेय ने कहा कि यह धारा एसपी के आदेश पर लगायी गयी है. सभी जुआरी एक-दूसरे के साथ धोखाधड़ी करते हैं.जुआरी बख्शे नहीं जायेंगेडीएसपी ने जोड़ापोखर थाना में पत्रकारों को बताया कि एसपी राकेश बंसल के आदेश पर अभियान चलाया जा रहा है. पकड़े गये जुआरी बख्शे नहीं जायेंगे. उन्हें हर कीमत पर जेल जाना होगा. जोड़ापोखर थाना में एसआइ प्रदीप सावरिया के बयान पर भादंवि की धारा 420, 34/11 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें