धनबाद: कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह बुधवार को शुरू होगा. कोयला नगर सामुदायिक भवन में सीएमडी टीके लाहिड़ी 72 बीसीसीएलकर्मियों को सम्मानित करेंगे.
उन्हें कोल इंडिया स्थापना दिवस सम्मान से नवाजा जायेगा. यह जानकारी चीफ पीआरओ आरआर प्रसाद ने मंगलवार को दी. मुख्य समारोह एक नवंबर कोयला नगर स्थित कवायद मैदान में होगा. कल ही वूमनेबल व स्वास्थ्य भारती पत्रिका का विमोचन भी होगा. 31 अक्तूबर को मदर टरेसा लेप्रोसी केंद्र. नि:शक्त विद्यालय बस्ताकोला, दृष्टिहीन विद्यालय जगजीवन नगर, मूक बधिर विद्यालय रेलवे कॉलोनी, बलियापुर ग्राम के गरीब बच्चों के केंद्र का दौरा विप्स करेगी.
कोल इंडिया स्थापना दिवस के मौके पर एक नवंबर को शहीद स्मारक कोयला नगर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया किया जायेगा. बीसीसीएल डीपी पीइ कच्छप के निर्देश पर स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गयी है.