21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल प्लाजा के मालिक सहित 16 पर सर्टिफिकेट केस

उप कर के लिए श्रम विभाग की कार्रवाई धनबाद . बैंक मोड़ स्थित सेंट्रल प्लाजा के मालिक सुबेग सिंह सहित सोलह लोगों पर श्रम विभाग ने सर्टिफिकेट केस किया है. सहायक श्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने बताया कि इन पर सेस के मद में रकम बकाया है. उसे सूद समेत जमा करना है. राशि जमा नहीं […]

उप कर के लिए श्रम विभाग की कार्रवाई
धनबाद . बैंक मोड़ स्थित सेंट्रल प्लाजा के मालिक सुबेग सिंह सहित सोलह लोगों पर श्रम विभाग ने सर्टिफिकेट केस किया है. सहायक श्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने बताया कि इन पर सेस के मद में रकम बकाया है. उसे सूद समेत जमा करना है. राशि जमा नहीं करने की स्थिति में जितनी राशि है उतना आर्थिक दंड किया जायेगा.
इन लोगों पर सर्टिफिकेट केस : अरुण कुमार सिंह (बीसीसीएल ऑफिसर कॉलोनी) पर 11,700 रुपये, गणेश प्रसाद सिंह (सूर्य विहार कॉलोनी) पर 63 हजार रुपये, प्रणव कुमार कुंडू (जेसी मल्लिक रोड) पर एक लाख 44 हजार रुपये, एकबाल सिंह (जोड़ाफाटक रोड) पर 41000 रुपये, संजय कुमार सिन्हा (केएमएस कॉलोनी) पर 44,100 रुपये, पुष्पा सिंह (धैया, बरवा रोड) पर 43,200 रुपये, सुबेग सिंह (शास्त्री नगर) पर 14, 85000 रुपये, परमानंद राय (एसबीआइ कॉलोनी मनईटांड़) पर 31,800 रुपये, भैरव प्रसाद सिंह (भूली) पर 19,900 रुपये, शांति दत्त (मुरली नगर, सरायढेला) पर 15,300 रुपये, मदन शर्मा सहित अजंतापाड़ा के तीन लोगों पर 1,18,000 रुपये, अरुण कुमार श्रीवास्तव (क्वार्टर नंबर 38 ए सिंदरी) पर 11,400 रुपये, अजय कुमार सिंह (नालंदा कॉटेज) पर 8700 रुपये, उषा सिन्हा (वृंदावन कॉलोनी सरायढेला) पर 16,800 रुपये, मनोज कुमार सिंह (काली मंदिर बेकारबांध) पर 10,800 रुपये का सर्टिफिकेट केस किया गया है.
श्रम विभाग लेता है उप कर : श्रम विभाग द्वारा भवन एवं अन्य सह निर्माण कार्य में कर्मकार कल्याण उपकर वसूला जाता है. यह राशि सरकारी योजनाओं में ठेका लेने वाले ठेकेदारों, कॉमर्शियल भवन, अपार्टमेंट का निर्माण करने वाले ठेकेदारों से वसूली जाती है. योजना की कुल लागत की एक प्रतिशत राशि उपकर के रूप में वसूली जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें