30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

0-????? ?? ????? ?????? ?? ????????

0-हत्या का आरोपी स्टेशन से गिरफ्तार-फोटो-नार्थ 24 परगना की पुलिस ने नाटकीय तरीके से दबोचा, पत्नी व साला के फोन पर गया से आया था धनबादवरीय संवाददाता, धनबाद पश्चिम बंगाल के नार्थ परगना जिले के दत्तोपुर थाना क्षेत्र में चालक प्रमोद सिंह की हत्या कर ट्रक लूटने का आरोपी गया निवासी पंकज सिंह को पुलिस […]

0-हत्या का आरोपी स्टेशन से गिरफ्तार-फोटो-नार्थ 24 परगना की पुलिस ने नाटकीय तरीके से दबोचा, पत्नी व साला के फोन पर गया से आया था धनबादवरीय संवाददाता, धनबाद पश्चिम बंगाल के नार्थ परगना जिले के दत्तोपुर थाना क्षेत्र में चालक प्रमोद सिंह की हत्या कर ट्रक लूटने का आरोपी गया निवासी पंकज सिंह को पुलिस ने धनबाद स्टेशन पर शनिवार को नाटकीय ढंग दबोच लिया. प. बंगाल पुलिस ने आरपीएफ के सहयोग से उसे पकड़ा और अपने साथ ले गयी. बंगाल पुलिस का दावा है कि विगत एक सितंबर को दत्तोपुर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप से ट्रक अगवा कर चालक की हत्या कर शव फेंक दिया गया. तेल खत्म हो जाने के बाद हत्यारे ट्रक छोड़कर भाग गये थे. मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई. ट्रक कृष्णा ट्रांसपोर्ट हावड़ा का था. ट्रक को बलिया लेकर जाना था. पुलिस अनुसंधान में पता चला कि पंकज गिरोह ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस पंकज को खोज रही थी. बंगाल पुलिस को सूचना मिली पंकज का ससुराल तिसरा गोल्डेन पहाड़ी में है. बंगाल पुलिस तिसरा पहुंच उसकी पत्नी व साले पर प्रेशर देकर पंकज को फोन करवाया. पंकज को कहा गया कि उसका ससुर बीमार है. पंकज जम्मूतवी से गया से चला और धनबाद स्टेशन पर उतरते ही बंगाल पुलिस ने उसे धनबाद आरपीएफ की मदद से धर दबोचा. चर्चा है कि पंकज की पत्नी व साला को बंगाल पुलिस हिरासत में रखी थी. ऋतिक ने पुलिस को कहा बंटी के कहने पर केस दर्ज करायाडिक्की गोलीकांडवरीय संवाददाता, धनबादबैंक मोड़ पुलिस ने पिस्टल व गोली के साथ पकड़े गये फहीम के भांजा बंटी खान व उसके सहयोगी ऋृतिक खान को शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया. बैंक मोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह की शिकायत पर दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. एसआइ महावीर भगत को कांड का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है. इसके पहले डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन व थानेदार अशोक कुमार सिंह ने दोनों से घंटो पूछताछ की. दोनों से पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी मिली है जिसका सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस ने मुख्य रूप डिक्की गोलीकांड के बारे में पूछताछ की. पुलिस सख्ती के बाद ऋतिक ने स्वीकार किया कि टुन्ना के बेटे व भाइयों ने डिक्की को गोली नहीं मारी थी. बंटी के कहने पर उसने केस दर्ज करवा दिया. बंटी ने कहा था कि पुलिस को फोन कर बोल दो कि डिक्की को गोली मार दी गयी है. टुन्ना के भाइयों ने गोली मारी है, वे लोग उसे मारना चाहते थे. गोली डिक्की को लग गयी. डिक्की को कहां व किसने गोली मारी यह पता नहीं. वह डिक्की के साथ बाइक से नहीं जा रहा था. पुलिस में बंटी के कहने पर झूठी केस दर्ज करा दिया. बंटी भी पुलिस पूछताछ में डिक्की गोलीकांड के बारे में कोई ठोस जबाव व साक्ष्य नहीं दे सका. डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार ने डिक्की को थाना बुलाकर पूछताछ की. डिक्की का कहना है कि उसने टुन्ना के भाई व बेटे को देखा था. गोली लगने के बाद वह बेहोश हो गया था. होश आने पर अपने को हॉस्पीटल में पाया. उसे लगा कि मौके पर मौजूद टुन्ना के भाइयों ने गोली मारी है. डिक्की के बयान में काफी विरोधाभाष है. पुलिस पहले से ही मामले को संदेहास्पद मान रही है. टुन्ना हत्याकांड में समझौता व गवाही से मुकरने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से डिक्की को गोली मारकर उसके परिजनों को फंसाने की बात सामने आयी है. आरोप है कि डिक्की को तीन लाख रुपये देकर गोली मारी गयी थी. उद्देश्य टुन्ना के परिजनों को फंसाना था. पुलिस मामले में पूछताछ के लिए फिर ऋृतिक को रिमांड करेगी. वर्जन डिक्की को गोली मारने का मामला संदेहास्पद है. नामजद लोगों के खिलाफ साक्ष्य नहीं है. ऋृतिक ने बंटी के कहने पर झूठा केस दर्ज कराने की बात कही है. मामले में साक्ष्य के आलोक में कार्रवाई होगी. बेकसूर फंसेंगे नहीं और निर्दोष बचेंगे नहीं. धीरेंद्र नारायण बंकाडीएसपी (लॉ एंड आर्डर)\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें