सावधान. अपराधियों के निशाने पर शहर के एटीएमकैंसिल बटन तोड़ उड़ाते हैं रुपयेसंवाददाता, धनबाद एटीएम से पैसा निकालते समय होशियार रहें. राशि निकासी के बाद भी निश्चिंत न हों. साइबर अपराधियों का गिरोह आपकी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. राशि निकासी के बाद भी आपके खाते से रुपये उड़ाने के लिए अपराधियों ने अधिकांश एटीएम में कैंसिल बटन को तोड़ दिया है. लिहाजा एटीएम में प्रवेश करने के पहले व उसके बाद आस-पास खड़े लोगों की गतिविधि पर पूरी नजर रखे. राशि निकालने के बाद अगर एटीएम में कैंसिल बटन नहीं है तो ट्रांजेक्शन कंप्लीट होने तक मशीन के पास से नहीं हटें.ऐसे बनाते हैं शिकारअपराधी एटीएम इस्तेमाल कर रहे लोगों को शिकार बनाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. जब कोई व्यक्ति (खास कर महिला या बुजुर्ग पुरुष-महिला) एटीएम से राशि निकालने जाता है तो ऐसे अपराधी उनके पीछे खड़े हो जाते हैं. जब व्यक्ति एटीएम कार्ड मशीन में स्वाइप कर पिन कोड डाल देता है तो पीछे खड़ा व्यक्ति किसी बात में उलझा कर या एटीएम खराब बताकर उसे बाहर निकाल देता है. इसके बाद वह अपराधी आसानी से एटीएम में मोटी रकम अंकित कर पैसा निकाल लेता है. वहीं कई बार लोग राशि निकालने के बाद कैंसिल बटन नहीं होने के कारण बाहर निकल जाते हैं. इसका फायदा उठाकर अपराधी उसमें दोबारा ट्रांजेक्शन करते हैं. ज्यादातर सरकारी बैंकों के एटीएम पर नजरअपराधी खास कर सरकारी बैंकों के एटीएम को निशाना बनाते हैं. यह गिरोह सभी एटीएम में राशि निकासी के लिए जाता है और मौका मिलते ही कैंसल बटन तोड़ कर निकाल देता है. शहर के दो दर्जन से ज्यादा एटीएम की पड़ताल में यह खुलासा हुआ है. इसमें एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक सहित अन्य बैंकों के एटीएम शामिल हैं. कोला कुसमा, स्टील गेट के निकट, बैंक मोड़, झरिया सहित अन्य स्थानों पर इसी तरह की मशीन देखने को मिली जिनमें कैंसिल बटन गायब है. वर्जनयदि कोई व्यक्ति किसी एटीएम से राशि की निकासी करता है तो उसे पूरा ध्यान देना चाहिए. राशि निकासी के बाद स्क्रीन में जब तक इनिसियल नहीं आ जाता है एटीएम छोड़ कर बाहर नहीं निकलें. ऐसा करने से वह ऐसे गिरोह का शिकार होने से बच सकते हैं. सुबोध कुमार, एलडीएम\\\\B
BREAKING NEWS
??????. ????????? ?? ?????? ?? ??? ?? ?????
सावधान. अपराधियों के निशाने पर शहर के एटीएमकैंसिल बटन तोड़ उड़ाते हैं रुपयेसंवाददाता, धनबाद एटीएम से पैसा निकालते समय होशियार रहें. राशि निकासी के बाद भी निश्चिंत न हों. साइबर अपराधियों का गिरोह आपकी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. राशि निकासी के बाद भी आपके खाते से रुपये उड़ाने के लिए अपराधियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement