23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??, ??? ?? ??????? ?? ???????? ????

फन, गेम और खुशियों का दीपोत्सव मेला 0 आनंद मंगल महिला समिति का दो दिवसीय आयोजन 0 मेले की आय से करते हैं निर्धन बच्चों, जरूरतमंद महिलाओं की मददवरीय संवाददाता, धनबाद आनंद मंगल महिला समिति का दो दिवसीय दीपोत्सव मेला यहां सिद्धि विनायक में शनिवार को शुरू हुआ. उद्घाटन उपायुक्त की पत्नी मनु झा ने […]

फन, गेम और खुशियों का दीपोत्सव मेला 0 आनंद मंगल महिला समिति का दो दिवसीय आयोजन 0 मेले की आय से करते हैं निर्धन बच्चों, जरूरतमंद महिलाओं की मददवरीय संवाददाता, धनबाद आनंद मंगल महिला समिति का दो दिवसीय दीपोत्सव मेला यहां सिद्धि विनायक में शनिवार को शुरू हुआ. उद्घाटन उपायुक्त की पत्नी मनु झा ने किया. मेला में एक ही छत के नीचे डिजायनर दीये, वंदनवार, भगवान के पोशाक, मोतियों की माला, ऊलेन गारमेंट्स, जयपुर की ट्रेडिशनल ज्वेलरी, डिजायनर सूट्स, साड़ियां, फैशनेबल कुर्तीज, होम डेकोरेटिव आइटम, गिफ्ट आइटम उपलब्ध हैं. मनोरंजक गेम, चटपटे चाट, पाव भाजी, गोलगप्पे तो हैं ही. रविवार को मेला सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक चलेगा. सराहनीय है आयोजन : मनु झा उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में मनु झा ने कहा मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि महिलाओं ने कितना सराहनीय आयोजन किया है. समिति पच्चीस सालों से सामाजिक कार्य कर रही हैं. समिति के कार्य प्रेरणादायक हैं. समिति उन्नति के मार्ग पर बढ़ता रहे यही हमारी शुभेच्छा है. लगे हैं साठ स्टॉलमेला में साठ स्टॉल लगाये गये हैं. धनबाद की रेखा रूंगटा ने अपने स्टॉल को ऊलेन गारमेंट से सजाया है. फ्रांस, जापान के टैंग टॉप, कैप्स महिलाओं को खूब भा रही है. नारायणी बूटिक की लता जालान ने भगवान की पोशाक, रंगोली, दीये से स्टॉल सजाये हैं. गुरुकृपा बूटिक की श्वेता मटालिया ने इंपोर्टेड पर्स, झूमके, इयर रिंग , गिफ्ट आइटम रखे हैं. रानी बूटिक में डिजायनर साड़ियां, इंरक्पोटेड कुरतीज महिलाओं को लुभा रही है. मुनमुन फैशन स्टुडियों की कुरती पसंद की जा रही है. कोलकाता से आयी शिखा ने अपने स्टॉल पर इंडो वेस्टर्न ड्रेस रखे हैं. आसनसोल से आयी रेखा लोइया ने आपणों राजस्थान स्टॉल सजाया है. जिसमें घर के बने पापड़, बड़ी, आचार, चूर्ण उपलब्ध है. मुंबई के इमेजन पर्स खूब पसंद किये जा रहे हैं. जयपुर के स्टाॅल पर कलात्मक वस्तुओं के संग्रह के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी, मल्टी परपस ज्वेलरी उपलब्ध है.रजत जयंती मना रही है समितिआनंद मंगल महिला समिति इस साल रजत जयंती मना रही है. समिति नौ साल से दीपोत्सव मेला लगा रही है. इससे होनेवाली आय बारामुड़ी में संचालित निर्धन बच्चे के स्कूल पर खर्च किये जाते हैं. इसके अलावा समिति निर्धन लड़कियों और महिलाओं को सिलाई, ब्यूटीशियन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलवाती है. ताकि वे स्वावलंबी बन सके. ये हैं सक्रिय रेणु दुदानी, मीनू खेतान, रंजना दुदानी, रिद्धि गोद्धा, संगीता ड्रोलिया, सीमा अग्रवाल, सीमा मित्तल, बरखा लोहिरीवाल, रेखा रूंगटा, पूनम ड्रोलिया, सुनीता अग्रवाल, अनिता, नीतू, दीप्ति, किरण, सरोज, निशा, रेखा आदि. उद्देश्य है उपेक्षितों की मदद करनाहमारी समिति इस साल रजत जयंती मना रही है. हम सदस्यों का एक ही उद्देश्य है समाज के उपेक्षित लोगों की मदद करें. दीपोत्सव मेला हमारे इस कार्य में हमारी मदद करता है. इससे जो आय होती है उसे सामािजक कार्यों पर खर्च करते हैं.संगीता अग्रवालदीपों का त्योहार आनेवाला है. इस लिए हम दीपोत्सव मेला लेकर आये हैं. एक ही छत के नीचे एक से बढ़कर एक उम्दा आइटम से स्टॉल सजा है. हमारी कोशिश है हर कोई यहां से आनंदित होकर जाये.संगीता ड्रोलियामेला लगाते नौ साल हो गए हैं. दीपोत्सव की खुशियां हर किसी के लिए हैं. इससे जो आय होती है उसका उपयोग निर्धन बच्चों‍ के स्कूल एवं लड़कियों और महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देने में करते हैं. रेणु दुदानीस्थानीय महिलाओं के साथ ही बाहर से भी आकर महिलाएं स्टॉल लगाती हैं. हमारी तैयारी काफी पहले शुरु हो जाती है. दीपोत्सव मेला महिलाओं के हुनर को मंच देता है. हर किसी के लिए सामान उपलब्ध है.मीनू खेतानदीपोत्सव मेला को लेकर हम सभी काफी उत्साहित हैं. दीपों के त्योहार पर अधिकतम आइटम दीपावली के लिए है. मेला की सफलता देख हम गदगद हैं. क्या बच्चे क्या बड़े, सभी पसंद की खरीदारी कर प्रसन्न हैं.रंजना दुदानीहमारे मेला में रसोई से लेकर गृहसज्जा, होम डेकोरेटिव आइटम से लेकर गिफ्ट आइटम दीये, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति और दूसरे सामान भी उपलब्ध हैं. बच्चों के लिए मनोरजंक गेम भी हैं. एक ही छत के नीचे फन है गेम है और है खुशियां.दीप्ति गर्ग\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें