30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????????? ??? ??????? ???????? ??????

बोर्रागढ़ में सतर्कता जागरूकता अभियान विकास सिंह, बोर्रागढ़बीसीसीएल के पुटकी-बलिहारी क्षेत्र की बोर्रागढ़ कोलियरी में शनिवार को सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस संबंध में एजीएम पीके मिश्रा ने बताया कि ‘हाल के दिनों में कोयला खदानों में दुर्घटनाएं बढ़ती चली गयी हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है बीते कुछ वर्षों में फीमेल वीआरएस के […]

बोर्रागढ़ में सतर्कता जागरूकता अभियान विकास सिंह, बोर्रागढ़बीसीसीएल के पुटकी-बलिहारी क्षेत्र की बोर्रागढ़ कोलियरी में शनिवार को सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस संबंध में एजीएम पीके मिश्रा ने बताया कि ‘हाल के दिनों में कोयला खदानों में दुर्घटनाएं बढ़ती चली गयी हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है बीते कुछ वर्षों में फीमेल वीआरएस के तहत हुई नयी बहाली के कारण आये नये कोयलाकर्मी. जानकारी व अनुभव के अभाव में इन नये कोयलाकर्मियों से छोटी-बड़ी गलतियां होती रहती है, जो दुर्घटना का कारण बनती हैं. सतर्कता जागरूकता अभियान का उद्देश्य मजदूरों को सुरक्षा संबंधी तमाम तरह की जानकारी देना है. बीसीसीएल मुख्यालय के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया.’ श्री मिश्रा ने बताया कि ‘अभियान के तहत मजदूरों को जानकारी दी गयी कि खदान में जाने से पूर्व क्या-क्या सतर्कता बरती जाये. किसी हाल में सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जाये. खदान के अंदर कसी तरह की गड़बड़ी नजर आने पर अपने अधिकारी को तरंत सूचना दें. अगर ऊंचाई पर चढ़ना हो, तो सेफ्टी बेल्ट लगा कर ही चढ़ें.’ मौके पर पीओ जेपी पांडेय, अभियंता ओपी उपाध्याय, एरिया सेफ्टी ऑफिसर केएस प्रसाद, एरिया प्लानिंग ऑफिसर एके प्रजापति के अलावा बच्चा सिंह, बबलू, उस्मान, अमर, बादल, कलामुद्दीन, बीपी शर्मा आदि बीसीसीएलकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें