28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच : गेट नंबर दो बंद, विरोध

धनबाद: पीएमसीएच के गेट नंबर दो को सोमवार से अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया. इस रास्ते से आम लोगों के साथ-साथ पीएमसीएच के कर्मी आना-जाना करते थे. मुरलीनगर व आसपास के लोगों ने इसका जोरदार विरोध किया है. यह आदेश प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार चौधरी ने दिया है. गेट पर नो इंट्री का […]

धनबाद: पीएमसीएच के गेट नंबर दो को सोमवार से अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया. इस रास्ते से आम लोगों के साथ-साथ पीएमसीएच के कर्मी आना-जाना करते थे. मुरलीनगर व आसपास के लोगों ने इसका जोरदार विरोध किया है. यह आदेश प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार चौधरी ने दिया है. गेट पर नो इंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है.

प्रिंसिपल व अधीक्षक आमने-सामने : गेट बंद हो जाने से पीएमसीएच प्रिंसिपल व अधीक्षक आमने-सामने आ गये हैं. प्रिंसिपल के आदेश का अधीक्षक ने विरोध किया है. अधीक्षक ने बताया कि रास्ता बंद करना नहीं चाहिए. इससे अस्पताल के कर्मियों को परेशानी हो रही है. हमें भी घूम कर जाना पड़ रहा है. कर्मियों ने आ कर मुझ से शिकायत की थी, कम से कम अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों के लिए यह रास्ता खोल देना चाहिए.

इधर, प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज में बाहर की गाड़ियां व बाइक सवार तेजी से बेवजह आते जाते हैं. कॉलेज के पास मोड़ है, इससे कभी भी हमारे मेडिकल छात्र व शिक्षक हादसे के शिकार हो सकते हैं. बगल में गल्र्स हॉस्टल है. सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. सुरक्षा करने का जिम्मा अधीक्षक के पास है, लेकिन वह कोई काम नहीं करवाना चाहते हैं. कॉलेज को टेंपो स्टैंड बना दिया गया है. अधीक्षक की चली तो वह कॉलेज कैंपस में ही बाजार खोलवा देंगे. उन्हें किसी की परवाह नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें