धनबाद: डीजे फोर सह सीबीआइ के विशेष न्यायधीश एमपी यादव ने कहा कि अंतरात्मा की आवाज सुनकर ही लोभ से दूर रहा जा सकता है. लोभ लालच के कारण लोग गलत कर जाते हैं. गलत करने के कारण लोगों को मुकदमा का सामना करना पड़ता है. आनंद के लिए पैसे की आवश्यकता नहीं होती है. लोग आनंद के लिए करप्शन से पैसा कमाते हैं, जिसका सजा भुगतान ही पड़ता है. वह सीबीआइ एसीबी धनबाद की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह में शुक्रवार को प्रीवेन्टिव विजिलेंस एज ए टूल अॉफ गुड गवर्नेंस विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कानूनी व अाध्यात्मिक तरीके से भ्रष्टाचार पर रोकथाम व सतर्कता पर प्रकाश डाला. सीबीअाइ एसपी पीके माजी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में एसीबी धनबाद की उपलब्धि व कार्यप्रणाली पर विचार रखें. एसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में जागरूकता बढ़ी है.
भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की लोकप्रियता इसका उदाहरण है. सीबीअाइ जांच की प्रमाणिकता का ही परिणाम है कि 99 प्रतिशत केसों में सजा हुई हैं. आइएसएम प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद पाठक ने भ्रष्टाचार रोकथाम व सतर्कता पर तार्किक विचार दिये. डॉ फाठक ने कहा कि संस्कार विचार व व्यवहार में बदलाव लाकर भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है. अभाव स्वभाव व प्रभाव के कारण लोग भ्रष्टाचार में शामिल होते हैं. उन्होंने सीबीआइ की कार्यप्रणाली व विश्वसनीयता पर भी प्रकाश डाला .
बीसीसीएल के जीएम(को-ऑर्डिनेशन) पीएस मिश्रा ने साइंस व अाध्यातिमक तरीके से भ्रष्टाचार पर रोकथाम व सतर्कता पर प्रकाश डाला. डीआरएम बीबी सिंह, सीएमपीए्फ के कमिश्नर एसके सिन्हा, बीसीसीएल के जीएम विजिलेंस विकास कुमार, जीएम एडमिनिस्ट्रेशन केके सिंह, डीपीएस के प्रिंसिपल केबी भार्गव, डीएवी के प्रिंसिपल केसी श्रीवास्तव, सीआइएसएफ के कमांडेंट एनके तिर्की, रेल एसपी असिम विक्रांत मिंज, डीजीएम के डिप्टी डायरेक्टर पी रंगनाथेश्वर, सिंफर के डॉ पीयूष पाल राय, बीएसएनएल के एनके तिवारी, अनिता नाथ, सीसीएल के विजिलेंस मैनेजर वेणु गोपाल त्रिवेदी समेत कई सीनियर पत्रकार व सरकारी संस्थान के पदाधिकारी मौजूद थे. सीबीआइ की ओर से पहली पाली में राजकमल डीएवी, डीपीएस, धनबाद पब्लिक स्कूल, सेंट्रल स्कूल, कॉर्मल स्कूल के बच्चों के बीच क्विज आयोजित की गयी. राजकमल को पहला व डीएवी को दूसरा स्थान मिला. सीबीआइ की अोर से विनर व रनर को पुरस्कृत किया गया.