सारी नाइट बेशर्मी की हाइट … कॉन्सेटो 2015. विभिन्न इवेंट्स में दिखाया दम, शाम में डीजे पर खूब झूमे टेक्नोक्रेट्सवरीय संवाददाता, धनबाद‘सारी नाइट बेशर्मी की हाइट …’, अभी तो पार्टी शुरू हुई है …’ सहित कई चर्चित गीतों के डीजे नाइट में देर रात तक आइएसएम लोअर ग्राउंड में भावी टेक्नोक्रेट नाचते व झूमते रहे. मौका था कॉन्सेटो 2015 के दूसरे दिन की शाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का. सुबह में न्यू लेक्चर हॉल 15 व 10 में सुबह 8.00 बजे क्रमश : वर्कशॉप ऑन ओटोनोमस रोबोटिक्स तथा वर्कशॉप ऑफ एवीआर एमेडेड सिस्टम तथा फिजिक्स विभाग के सेमिनार हॉल में वर्कशॉप ऑन फाइनांशियल मार्केट के साथ दूसरे दिन के इवेंट्स की शुरुआत हुई. इसके बाद शुरू हुआ इवेंट्स का सिलसिला. इस क्रम में ओल्ड लेक्चर हॉल में क्विज कंपीटीशन, कॉफ्रेंस ऑफ क्लाइमेट चेंज क्रिकेट-ओ-मेनिया आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया. अपराह्न 2.00 बजे लोअर ग्राउंड में विभिन्न इवेंट्स के तहत रोबोटिक्स एरेना एक्वा रॉकेट, रोबो ओलिंपस मिशन इम्पॉसिबल, रोबोवार, माउंटेन फॉल आदि रोबोटिक्स इवेंट्स की जोरदार प्रदर्शन के तहत प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. आज का कार्यक्रम : अंतिम दिन 31 अक्तूबर को सुबह 10.00 बजे मैनेजमेंट हॉल में कॉन्फ्रेंस ऑन क्लाइमेट चेंज, माइनेरो यूएनओ, टग-ओ -फास्टरोबो ओलिंपस मिशन इम्पॉसिबल केस स्टडी (इनवायरमेंटल) रोबोवार माउंटेन फॉल आदि इवेंस्ट होंगे. अधिकांश कार्यक्रम लोअर ग्राउंड में होने हैं. शाम में लोअर ग्राउंड में थेमानाइट सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा.
BREAKING NEWS
???? ???? ??????? ?? ???? …
सारी नाइट बेशर्मी की हाइट … कॉन्सेटो 2015. विभिन्न इवेंट्स में दिखाया दम, शाम में डीजे पर खूब झूमे टेक्नोक्रेट्सवरीय संवाददाता, धनबाद‘सारी नाइट बेशर्मी की हाइट …’, अभी तो पार्टी शुरू हुई है …’ सहित कई चर्चित गीतों के डीजे नाइट में देर रात तक आइएसएम लोअर ग्राउंड में भावी टेक्नोक्रेट नाचते व झूमते रहे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement