-गांधीनगर में एक लाख की चोरी, एक आरोपी पकड़ायाधनसार. धनसार थाना अंतगर्त गांधीनगर भाटिया बिल्डिंग के समीप गुरुवार की रात एक आवास से चोरों ने जेवर, टीवी एवं नगदी समेत लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. हालांकि भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. गांधी नगर निवासी कन्हैया प्रसाद सोनी अपने पूरे परिवार के साथ रात में खाना खाकर सो गये थे. रात करीब दो बजे घर से किसी को निकलते देखा. इसके बाद घरवालों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये युवक ने अपना नाम आकाश रवानी बताया. इस संबंध में धनसार थाना में भुक्तभोगी की ओर से लिखित शिकायत की गयी है. इसमें कहा गया है कि चोर छत का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और आलमारी का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये के सोने के जेवर, एलइडी टीवी के अलावा 15 हजार नकद ले भागा. पुलिस ने धारा 379, 461 के तहत मामला दर्ज कर पकड़े गये आरोपी आकाश रवानी को जेल भेज दिया.
-???????? ??? ?? ??? ?? ????, ?? ????? ???????
-गांधीनगर में एक लाख की चोरी, एक आरोपी पकड़ायाधनसार. धनसार थाना अंतगर्त गांधीनगर भाटिया बिल्डिंग के समीप गुरुवार की रात एक आवास से चोरों ने जेवर, टीवी एवं नगदी समेत लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. हालांकि भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement