28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ?????? ??? ?? ?????? ??? ?? ?? ???????? ????

आइएसएम के मोबाइल गोफ एज सपोर्ट फेज टू को स्वीकृति मिलीखदान से कोयला निकालने में मदद करेगा प्रोजेक्ट( फोटो- सिटी फाइल में)वरीय संवाददाता, धनबाद आइएसएम के मोबाइल गोफ एज सपोर्ट सिस्टम फेज टू को केंद्र सरकार की स्वीकृति मिल गयी है. भूमिगत कोयला खदान में सुरक्षित कोयला उत्खनन के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के फेज टू […]

आइएसएम के मोबाइल गोफ एज सपोर्ट फेज टू को स्वीकृति मिलीखदान से कोयला निकालने में मदद करेगा प्रोजेक्ट( फोटो- सिटी फाइल में)वरीय संवाददाता, धनबाद आइएसएम के मोबाइल गोफ एज सपोर्ट सिस्टम फेज टू को केंद्र सरकार की स्वीकृति मिल गयी है. भूमिगत कोयला खदान में सुरक्षित कोयला उत्खनन के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के फेज टू को सिंगरैनी में फाइनल एक्सपेरिमेंट के बाद उसे कोयला मंत्रालय को औद्योगिक कार्यान्वयन के लिए भेजा जायेगा. आइएसएम के प्रो यूके सिंह तथा प्रो धीरज कुमार द्वारा तैयार यह प्रोजेक्ट भूमिगत कोयला खदानों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. 197 लाख की लागत पर इसके फर्स्ट फेज के प्रोजेक्ट को 2012 में बीसीसीएल के बस्ताकोला कोलियरी में टेस्ट किया गया था, जो काफी सफल रहा. बाद में इसी आधार पर प्रोजेक्ट के सेकेंड फेज के लिए 73 लाख रुपये की स्वीकृत मिली है. इस आशय की पुष्टि प्रो. धीरज कुमार ने की है. प्रोजेक्ट के उपकरण को जय भारत इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के एमडी एनवीएन रेड्डी ने तैयार कराया है. तैयार छह पीस उपकरण में से चार पीस को हैदराबाद भेज दिया गया है, जबकि दो पीस आइएसएम में है. क्या है इसका लाभ : भूमिगत कोयला खदान में डीपलरिंग के दौरान वर्तमान में सपोर्ट के लिए लकड़ी या दूसरे मेटेरियल के पिलर दिये जाते हैं. ऐसे में रेजिंग के दौरान पिलर के ढहने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है. चाल धंसने की घटना में मजदूरों की मौत तक हो जाती है. यह उपकरण ऐसी दुर्घटना को रोकने में वरदान साबित होगा. इस फुल मैकेनाइज्ड एवं ऑटोमेटेड सिस्टम से न केवल पहले की तुलना में उत्पादन बढ़ जायेगा, बल्कि रेडियो कॉन्सेप्ट पर तैयार इस सिस्टम को कंप्यूटर से ऑपरेट किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें