18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ????? ?? ???–

प्रभात फेस्ट पर कोट–त्योहारों के मौसम में आयोजन सराहनीय प्रभात खबर का यह आयोजन अनूठा है. यहां घरेलू उपयोग की सामानों से ले कर कीमती कारें तक उपलब्ध हैं. त्योहारों के मौसम में इस तरह का आयोजन सराहनीय है. धनबाद में ऐसे आइटमों की भारी मांग रहती है. लोगों को एक स्थान पर हर तरह […]

प्रभात फेस्ट पर कोट–त्योहारों के मौसम में आयोजन सराहनीय प्रभात खबर का यह आयोजन अनूठा है. यहां घरेलू उपयोग की सामानों से ले कर कीमती कारें तक उपलब्ध हैं. त्योहारों के मौसम में इस तरह का आयोजन सराहनीय है. धनबाद में ऐसे आइटमों की भारी मांग रहती है. लोगों को एक स्थान पर हर तरह के सामान मिल पायेगा.केदारनाथ मित्तल, अध्यक्ष, झारखंड ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जीटा).प्रभात खबर हमेशा से अलग तरह का आयोजन करता रहा है. चाहे प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करने का मामला हो या फिर त्योहारों के दौरान एक प्लेटफॉर्म पर खरीदारी के लिए मंच उपलब्ध कराने की. प्रभात खबर हमेशा अव्वल रहा है.राजेश गुप्ता, अध्यक्ष, धनबाद जिला चैंबर आॅफ कॉमर्स.दीपावली के मौके पर फेस्ट का आयोजन काबिले तारीफ है. इससे त्योहारों में खरीदारी करने वालों को सहूलियत होगी. ऐसे आयोजनों से धनबाद का मान-सम्मान बढ़ता है.प्रभात सुरोलिया, सचिव, बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स.त्योहार को देखते हुए प्रभात खबर ने अच्छा आयोजन किया है. धनबादवासी अच्छे उत्पादों की खरीदारी कर पायेंगे. राजस्थानी आर्ट का स्टॉल काबिलेतारीफ है. अशोक साव, कोषाध्यक्ष, जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स.बॉक्सकोयलांचल का नंबर वन अखबार है प्रभात खबर : चेतनचेतन ऑरनामेंट्स के संचालक एवं जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव चेतन गोयनका ने कहा कि प्रभात खबर का फेस्ट शानदार आयोजन है. प्रभात खबर कोयलांचल का नंबर वन अखबार है. चाहे खबर का मामला हो या फिर सामाजिक आयोजनों का प्रभात खबर हमेशा आगे रहा है. इसलिए यह धनबाद के लोगों का चहेता अखबार बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें