टुंडी. अंतिम दिन 136 ने भरे परचेटुंडी. टुंडी प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन 18 लोगों ने मुखिया व 118 लोगों ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन दर्ज किया. इन्होंने किया मुखिया पद के लिए नामांकनमनीषा बनर्जी-रतनपुरलीलमती मुर्मू-लुकैया,तीरथनाथ पांडेय-मनियाडीह,हरिलाल हेंब्रम-जाताखूंटीसावित्री देवी-बेंगनरियाबसंती सोरेन-बेंगनरियारेशमा खातून-कमारडीह,आशमा बीबी-कदैंयासफीदनी बीबी-कदैंयाशिवलाल हेंब्रम-मछियाराभारती देवी-रतनपुरअनिमा देवी-फतेहपुरदीपा देवी-लुकैयाविभा कुमारी-कोलहरसुनीता देवी-कटनियाकिरण देवी-कटनियासंतोष मंडल-लछुरायडीहकुमारी आशालता-रतनपुरटुंडी मुखिया : मछियारा में सबसे अधिक व जीतपुर में सबसे कम प्रत्याशी टुंडी में कुल मुखिया पद के लिए 132 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जबकि वार्ड सदस्य के लिए 491 सदस्यों ने नामांकन किया. मुखिया के कुल नामांकित प्रत्याशियों 68 महिला और 64 पुरुष शामिल हैं. जीतपुर में सबसे कम दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जबकि सबसे अधिक मछियारा पंचायत में 15 लोगों ने नामांकन किया है. विदित हो कि दोनों ही पंचायत पश्चिमी टुंडी का नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. सामान्य पंचायतों की संख्या काफी कम थी. फिर भी पूर्णाडीह में मात्र तीन लोगों ने नामांकन किया. जबकि सामान्य सीट मे बरवाटांड़ और कोलहर में 13-13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मनियाडीह में आठ, फतेहपुर में पांच, रतनपुर में 10, लुकैया में चार, बेंगनरिया में 11, राजाभिठा में छह, कदैंया में सात, कटनिया में आठ, टुंडी में सात, कमारडीह में सात, लछुरायडीह में छह और जाताखूंटी सात प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया.
BREAKING NEWS
?????. ????? ??? 136 ?? ??? ????
टुंडी. अंतिम दिन 136 ने भरे परचेटुंडी. टुंडी प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन 18 लोगों ने मुखिया व 118 लोगों ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन दर्ज किया. इन्होंने किया मुखिया पद के लिए नामांकनमनीषा बनर्जी-रतनपुरलीलमती मुर्मू-लुकैया,तीरथनाथ पांडेय-मनियाडीह,हरिलाल हेंब्रम-जाताखूंटीसावित्री देवी-बेंगनरियाबसंती सोरेन-बेंगनरियारेशमा खातून-कमारडीह,आशमा बीबी-कदैंयासफीदनी बीबी-कदैंयाशिवलाल हेंब्रम-मछियाराभारती देवी-रतनपुरअनिमा देवी-फतेहपुरदीपा देवी-लुकैयाविभा कुमारी-कोलहरसुनीता देवी-कटनियाकिरण देवी-कटनियासंतोष मंडल-लछुरायडीहकुमारी आशालता-रतनपुरटुंडी मुखिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए