व्यवसायियों की एकजुटता से नतमस्तक हुई दहशतगर्दीराहुल सिंह, झरियाअशांति, लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, दंगा-फसाद से दूर रहनेवाला व्यवसायी समाज यदि एकजुट हो जाये, तो दहशतगर्दी फैलानेवाली असामाजिक ताकतों को नतमस्तक होने को मजबूर होना पड़ता है. भौंरा का हालिया घटनाक्रम इसका प्रमाण है. दुर्गा प्रतिमा विसजर्न के दिन भौंरा में अशांति पैदा करने और तनाव फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ जिस तरह व्यवसायी समाज एकजुट उठ खड़ा हुआ, उसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा है. खास तौर से दवा व्यवसायी शंभू वर्णवाल की मुखर भूमिका की. श्री वर्णवाल के साथ सुरेश अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल, विनोद अग्रवाल समेत भौंरा ऊपर बाजार का पूरा व्यवसायी समाज मजबूती के साथ खड़ा रहा. व्यवसायियों की एकजुटता का ही परिणाम है कि भौंरा कांड को लेकर पुलिस कप्तान राकेश बंसल और सिंदरी डीएसपी विकास कुमार पांडेय गंभीर रूख अपनाये हुए हैं.क्या है मामला : बीते 23 अक्तूबर को भौंरा ऊपर बाजार की श्री श्री नागरिक संघ दुर्गा पूजा समिति की ओर से प्रतिमा विसर्जन के दौरान गंभीर मारपीट हो गयी. इससे पूजा मेला में भगदड़ मच गयी. साथ ही कई युवक घायल हो गये. मारपीट करने का आरोप भौंरा 12 नंबर के युवकों पर लगा, जो स्थानीय मजदूर नेता कालीचरण यादव और उनके पार्षद पुत्र शिवकुमार यादव के करीबी बताये जाते हैं. मारपीट में जो युवक घायल हुए, वे भौंरा ऊपर बाजार के रहनेवाले हैं और पूरी तरह से निदरेष हैं. चौंकानेवाली बात यह कि जिन युवकों (सोनू सिंह, नरेंद्र पासवान व छोटू गुप्ता) की पिटायी हुई, उन्हीं को मारपीट का आरोपी बना दिया गया. अमरजीत यादव की शिकायत पर भौंरा ओपी पुलिस ने ऊपर बाजार के मनीष, अशोक, विवेक, अभिषेक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया. इस घटनाक्रम ने भौंरा ऊपर बाजार के व्यवसायियों को झकझोर कर रख दिया. थाना घेराव से लेकर एसपी तक फरियाद : पूजा कमेटी के अध्यक्ष व दवा व्यवसायी शंभू वर्णवाल ने कड़ा रूख अपनाते हुए 24 अक्तूबर को ऊपर दुर्गा मंदिर में एक बैठक आयोजित की. बैठक में विरोध की रणनीति बनी. व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी और एकजुट होकर भौंरा ओपी का घेराव कर दिया. व्यवसायियों और भौंरा ऊपर बाजार के लोगों की मांग थी कि निदरेष युवकों के खिलाफ दर्ज मामला वापस लिया जाये. लोगों के रोष को देखते हुए और अपनी गलती पर परदा डालने के लिए भौंरा ओपी प्रभारी शंकर उरांव ने घोषणा कर दी कि ‘ऊपर बाजार के लड़कों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.’ तब लोग शांत हुए. बाद में भौंरा पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट व्यवसायियों ने एसपी, डीसी व सिंदरी डीएसपी से मिलकर घटना की जानकारी दी और ज्ञापन सौंपा. एसपी राकेश बंसल ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सिंदरी डीएसपी को पूरे घटना की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. 26 अक्तूबर को सिंदरी डीएसपी विकास कुमार पांडेय जांच के लिए भौंरा ओपी पहुंचे. थानेदार शंकर उरांव से मामले में पूछताछ की. साथ ही आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने का आदेश दिया. पूजा कमेटी के अध्यक्ष व दवा व्यवसायी शंभू वर्णवाल की लिखित शिकायत पर मारपीट के मामले में पुलिस ने हरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, संजय यादव, राजू यादव, छोटू यादव को अभियुक्त बनाया है. कमजोर व लाचार है भौंरा पुलिसभौंरा में कानून व्यवस्था की स्थिति साल-दर-साल बिगड़ती चली गयी है. बीते कुछ वर्षो में भौंरा ओपी में आये प्रभारियों की ढुलमूल नीति के कारण हालात इस कदर गंभीर हो चुके हैं कि असामाजिक तत्वों में कानून का डर नहीं रहा. इस साल होली से लेकर दुर्गापूजा के बीच भौंरा बाजार में मारपीट के दो मामलों में पुलिसकर्मियों के साथ भी र्दुव्यवहार हो चुका है. वर्तमान ओपी प्रभारी शंकर उरांव भी इतने कोमल स्वभाव के हैं कि आरोपियों से सख्ती नहीं बरतते. असामाजिक तत्वों का हौसला बुलंद रहता है. 26 अक्तूबर को भौंरा पुलिस को सूचना मिली कि विसजर्न के दिन हुई मारपीट की घटना के आरोपी भौंरा अस्पताल में किसी मरीज को देखने पहुंचे हैं. तभी दो थानों की पुलिस भी वहां पहुंची और अस्पताल को चारों ओर से घेरे रखा. बावजूद इसके आरोपी फरार हो गये. भौंरा में पुलिस तंत्र के कमजोर व लाचार होने की ऐसी कई मिसालें हैं.12 नंबर ‘फसादी मोहल्ला’ भौंरा 12 नंबर मोहल्ला पूरी तरह से ‘फसादी मोहल्ला’ बन चुका है-मारपीट की ताजा घटना के बाद एक बार फिर पूरे भौंरा में यह चर्चा है. यही नहीं भौंरा 12 नंबर में रहनेवाले कुछ सभ्रांत लोगों का भी मानना है कि खुद को 12 नंबर का निवासी बताने में शर्म महसूस होती है. पर्व-त्योहार या अन्य मौकों पर होनेवाली मारपीट की घटना में 12 नंबर के लड़कों का नाम जरूर आता है. इस बार भी पूजा के मौके पर भौंरा न्यू क्वार्टर और 12 नंबर के लड़कों के बीच विवाद हुआ, जो विसजर्न के दिन मारपीट की भयावह घटना में बदल गया. इस दौरान 12 नंबर के लड़कों के हाथों ऊपर बाजार के बेकसूर लड़के पीटे गये. इससे पूर्व इस साल होली में भी 12 नंबर के लड़कों ने नीचे बाजार के लड़कों को पीटा था. मौके पर पहुंची पुलिस के जीप की चाभी छीन कर उस पर डंडा चलाया गया. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. चूंकि 12 नंबर में मजदूर नेता कालीचरण यादव का आवास है. श्री यादव के पुत्र शिवकुमार यादव पार्षद हैं. ऐसे में मारपीट करनेवाले असामाजिक तत्वों को संरक्षण व बढ़ावा देने के आरोप यादव पिता-पुत्र पर लगते रहे हैं. यही वजह है कि विसजर्न के दिन हुई मारपीट की घटना के बाद पार्षद शिवकुमार यादव को व्यवसायियों समेत ऊपर बाजार के वाशिंदों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. शिवकुमार यादव के खिलाफ खुलेआम नारेबाजी हुई. हालांकि जनाक्रोश को देखते हुए शिवकुमार यादव ने संयम से काम लिया. ‘हम न तो नेता हैं, न ही गुंडा हैं’व्यवसायी शंभू वर्णवाल, सुरेश अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल, विनोद अग्रवाल आदि का कहना है कि ‘‘हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है. हम न तो नेता हैं, न ही गुंडा हैं. हम व्यवसायी हैं. दिनभर मेहनत कर दो पैसे कमाते हैं. हम शांति से जीना चाहते हैं. एक भी ऐसा उदाहरण नहीं है कि भौंरा के व्यवसायियों ने कभी मारपीट की हो. लेकिन हमारी शांति को हमारी कमजोरी समझने की भूल की जायेगी, तो हम स्वाभिमान से जीना जानते हैं. भौंरा में एक परिवार जैसा माहौल रहा है. कुछ लोग बार-बार इस माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं. हर वर्ष दुर्गा पूजा में कुछ-न-कुछ लफड़ा होता है. यही हाल रहा, तो भौंरा के पूजा मेला में लोग अपने परिवार को लेकर निकलना बंद कर देंगे. इस बार ही विसर्जन के दौरान हुई मारपीट की घटना से मेले में अपना दुकान लगाये छोटे दुकानदारों व बाजार के व्यवसायियों को काफी नुकसान हुआ. पूजा के अंतिम दिन ग्राहक जमकर खरीददारी करते हैं. वहीं दुकानदार की भी इच्छा होती है कि अधिक-से-अधिक समान बेचा जाये. दो पैसे की कमायी हो. गरीब दुकानदारों का नुकसान कराकर मारपीट करनेवालों को क्या मिला?’’
BREAKING NEWS
??????????? ?? ??????? ?? ??????? ??? ?????????
व्यवसायियों की एकजुटता से नतमस्तक हुई दहशतगर्दीराहुल सिंह, झरियाअशांति, लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, दंगा-फसाद से दूर रहनेवाला व्यवसायी समाज यदि एकजुट हो जाये, तो दहशतगर्दी फैलानेवाली असामाजिक ताकतों को नतमस्तक होने को मजबूर होना पड़ता है. भौंरा का हालिया घटनाक्रम इसका प्रमाण है. दुर्गा प्रतिमा विसजर्न के दिन भौंरा में अशांति पैदा करने और तनाव फैलाने वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement